Kesari Chapter 2 Box Office Collection Day 33: बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार की केसरी चैप्टर 2 एक महीने से ज्यादा समय से बॉक्स ऑफिस पर अच्छी कमाई कर रही है. ऐतिहासिक ड्रामा साल 2019 की फिल्म केसरी का सीक्वल है. कोर्ट रूम ड्रामा जब सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी, तो इसे दर्शकों और क्रिटिक्स से काफी अच्छा रिस्पांस मिला था. आइये जानते हैं 33वें दिन मूवी ने कितने करोड़ की कमाई की.
केसरी चैप्टर 2 ने कमाए इतने करोड़
केसरी 2 में अनन्या पांडे और आर माधवन जैसे कलाकार भी थे. sacnilk के अनुसार मूवी ने अपने 32वें दिन 0.2 करोड़ की कमाई की. जिसके बाद इशका टोटल कलेक्शन 90.87 करोड़ हो गया. जलियांवाला बाग हत्याकांड पर आधारित इस ऐतिहासिक ड्रामा जल्द ही थियेटर्स से उतर जाएगी, क्योंकि कई धांसू मूवीज रिलीज हो रही है. जिसमें भूल चूक माफ, कपकपी और केसरी वीर शामिल है. इधर सनी देओल की जाट ने 89 करोड़ के करीब कमाए हैं.
केसरी 2 का कलेक्शन
- पहला हफ्ता – 46.1 करोड़ रुपये
- दूसरा हफ्ता – 28.65 करोड़ रुपये
- तीसरा हफ्ता – 8.6 करोड़ रुपये
- चौथा हफ्ता – 5.65 करोड़ रुपये
- 29वां दिन – 0.45 करोड़ रुपये
- 30वां दिन – 0.5 करोड़ रुपये
- 31वां दिन – 0.7 करोड़ रुपये
- 32वां दिन – 0.2 लाख रुपये
33वां दिन – 0.2 लाख रुपये
कुल – 90.87 करोड़ रुपये
केसरी चैप्टर 2 को इस फिल्म से मिल रही टक्कर
केसरी चैप्टर 2 फिलहाल बॉक्स ऑफिस पर मिशन: इम्पॉसिबल- द फाइनल रेकनिंग और रेड 2 से मुकाबला कर रही है. टॉम क्रूज स्टारर यह फिल्म 17 मई, 2025 को रिलीज हुई, जबकि रेड का सीक्वल दो हफ्ते से ज्यादा समय से सिनेमाघरों में है और अच्छी कमाई कर रहा है.
यह भी पढ़ें- Border 2 के सेट से सनी देओल की पहली तसवीर आई सामने, सेना की वर्दी पहने जंग के लिए दिखे तैयार