Yeh Rishta Kya Kehlata Hai को छोड़ने पर आखिरकार अभीर ने तोड़ी चुप्पी, कहा- लुक टेस्ट हुआ है और लीप के बाद…
Yeh Rishta Kya Kehlata Hai: ये रिश्ता क्या कहलाता है में सात साल के लीप के बाद कहानी बिल्कुल बदल गई है. अभीरा और अरमान की लाइफ बदल गई है. जहां कावेरी इतनी अमीर और लैविश लाइफ जीती थी, अब गरीब हो गई है. विद्या और वह मिलकर साड़ी का बिजनेस करती है, ताकि घर के खर्चे निकल पाए. जबकि अरमान उन लोगों के साथ नहीं है और आरजे बन गया है. उसके साथ उसकी बेटी पूकी है. अभीरा अपनी बेटी को बहुत मिस करती है. उसे लगता है कि उसकी गलती की वजह से अरमान और पूकी उससे दूर हो गए है. इस बीच अभीर के शो छोड़ने के कयास लगने लगे थे. अब उसपर मोहित परमार ने अपनी प्रतिक्रिया दी है.
ये रिश्ता क्या कहलाता है का हिस्सा बने हुए है मोहित परमार
ये रिश्ता क्या कहलाता है फेम मोहित परमार ने इंडिया फोरम से बात करते हुए शो से अपने एक्जिट को लेकर कहा कि ”वह शो का हिस्सा है और उसकी शूटिंग अभी शुरू नहीं हुई है. लुक टेस्ट हुआ है और अभी लीप के बाद नयी स्टोरी लिखी जा रही है, इसलिए टाइम लग रहा है एंट्री में. जब उनसे पूछा गया कि लीप के बाद चारु और अभीर की शादी होगी. इसपर मोहित ने जवाब दिया इतना ज्यादा आइडिया नहीं है स्टोरी का, लेकिन अगर अभीर और चारु की शादी हो गई है, तो यह कह सकते हैं कि अभीर ने अपने पहले प्यार के लिए अंत तक स्टैंड लिया. ”
मोहित परमार ने कहा- अभी तक चारु की शाद कंफर्म नहीं हुई
मोहित परमार ने आगे बताया, ”हां, ये भी सच है कि उसका एक्स्ट्रा मैरिटयल अफेयर गलत था और बदसे में किसी और लड़की से शादी करना भी सही फैसला नहीं था. लेकिन इतनी सारी दिक्कतों के बाद अभीर ने साफ कह दिया कि उसे चारु से ही प्यार है और उसने कह दिया कि उसे किसी बेनाम रिश्ते में नहीं रहना. तो फिर ऐसे रिश्ते को खींचने का कोई प्वाइंट नहीं बनता. तीनों को मूव ऑन करना ही सही ऑप्शन था. अभी तक चारु की शाद कंफर्म नहीं हुई है, तो देखते हैं आगे स्टोरी किस डायरेक्शन में जाती है.”
यह भी पढ़ें– OTT Releases This Week: इस शुक्रवार ओटीटी पर छाएगा एंटरटेनमेंट का तूफान, वीकेंड बिंज की कर लें तैयारी, रिलीज होंगी ये फिल्में-सीरीज