Raid 2 Worldwide Collection: अजय देवगन इन दिनों अपनी हालिया रिलीज फिल्म ‘रेड 2’ की सफलता का लुत्फ उठा रहे हैं. राज कुमार गुप्ता की ओर से निर्देशन में बनी यह फिल्म एक्शन और थ्रिल से भरपूर है, जिसे दर्शकों ने खूब पॉजिटिव रिस्पांस दिया है. फिल्म के रिलीज को 18 दिन बीत चुके हैं, और इसके बावजूद भी इसका जलवा बॉक्स ऑफिस पर कायम है. ऐसे में आइए फिल्म की वर्ल्डवाइड और नेट कलेक्शन पर एक नजर डालते हैं.
भारत में ‘रेड 2’ की धुआंधार कमाई
फिल्म ‘रेड 2’ में अजय देवगन एक बार फिर आईआरएस ऑफिसर अमय पटनायक के रोल में नजर आए हैं. भारत में इस फिल्म ने अब तक 151.10 करोड़ रुपये का कारोबार कर लिया है. सिर्फ पहले हफ्ते में फिल्म ने 95.75 करोड़ की मजबूत ओपनिंग दी, जबकि दूसरे हफ्ते में भी 40.6 करोड़ की कमाई की.
वर्ल्डवाइड कलेक्शन ने पार किया 200 करोड़ का आंकड़ा
sacnilk की रिपोर्ट के अनुसार, रेड 2 ने दुनियाभर में कुल 203.80 करोड़ रुपये की कमाई कर ली है। इस शानदार कमाई के साथ ही फिल्म ने स्काई फोर्स, शैतान, सिकंदर, जाट, और केसरी चैप्टर 2 जैसी फिल्मों को पछाड़ दिया है।
अब तक का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन
Raid 2 Week 1 Collection- 95.75 करोड़
Raid 2 Week 2 Collection- 40.6 करोड़
Raid 2 Total Collection- 151.10 करोड़
Raid 2 Worldwide Collection- 203.80 करोड़
फिल्म की स्टारकास्ट और कहानी
रेड 2 में अजय देवगन के साथ वाणी कपूर नजर आ रही हैं. फिल्म की कहानी इस बार भी भ्रष्टाचार और काले धन के इर्द-गिर्द घूमती है. अजय एक बार फिर ईमानदार अधिकारी अमय पटनायक के किरदार में दमदार छाप छोड़ते हैं. साथ ही सौरभ शुक्ला, सुप्रिया पाठक, अमित सियाल और रजत कपूर जैसे अनुभवी कलाकारों ने फिल्म को मजबूती दी है.
यह भी पढ़े: Kesari 2 Box Office Collection Day 32: अक्षय कुमार की ‘केसरी 2’ हिट हुई या फ्लॉप? 32वें दिन की कमाई ने खोली पोल