EBM News Hindi
Leading News Portal in Hindi

Rj Mahvash ने युजवेंद्र चहल संग डेटिंग रूमर्स पर तोड़ी चुप्पी, बोलीं- मेंटल हेल्थ पर…


Rj Mahvash और क्रिकेटर युजवेंद्र की डेटिंग रूमर्स लंबे वक्त से सुर्खियों में बनी हुई है. इस खबर ने तब रफ्तार पकड़ी जब युजवेंद्र और उनकी पत्नी धनश्री वर्मा का तलाक हो गया है और चैंपियंस ट्रॉफी के लिए महवश-यूजी एक साथ पहुंचे. इसके बाद भी दोनों को कई बार एक साथ पार्टियों और मैच में स्पॉट भी किया गया है. हालांकि, दोनों ने खुद को हमेशा एक अच्छा दोस्त ही कहा है. लेकिन अब महवश ने इस रिश्ते पर खुलकर बात की है और बताया है कि इन अफवाहों का असर उनकी मेंटल हेल्थ पर पड़ता है.

महवश की मेंटल हेल्थ पर पड़ा असर

आरजे महवश ने ‘द फ्री प्रेस जर्नल’ के साथ लेटेस्ट इंटरव्यू में बिना चहल के नाम लिए सोशल मीडिया पर युजवेंद्र संग उड़ रही उनके लिंकअप की खबरों पर बात की है. उन्होंने बताया कि इन अफवाहों की वजह से उनकी मेंटल हेल्थ पर बहुत असर पड़ता है. काफी बार ऐसा लगता है कि वह सब छोड़ दें और एक शांत और सिंपल लाइफ जीने के लिए कहीं दूर निकल जाएं.

उन्होंने आगे कहा, “मैं एक बहुत सिंपल सी लड़की हूं और अपनी लाइफ जीना चाहती हूं, लेकिन कुछ लोग ऐसे हैं, जो बिना सच जाने ही मेरे बारे में ना जाने क्या-क्या गलत बातें फैला देते हैं और इससे उनकीा मेंटल हेल्थ पर भी गहरा असर पड़ता है”.

फर्जी खबरों पर रिएक्ट करने से रोका जाता है?

महवश ने यह भी कहा कि अगर अब कोई भी फर्जी खबर वायरल होती है, तो उसके बारे में रिएक्ट करने से पहल ही उन्हें रोक दिया जाता है. वह बोलीं कि जो लोग हमारे साथ काम करते है, उनका कहना होता है कि कुछ ना कहें और शांत रहे. हालांकि, कोई भी ये नहीं समझता कि जो भी हो रहा है वो हमारे साथ हो रहा है और एक पोस्ट लिखकर सब कुछ क्लियर कर दूं, लेकिन हर किसी को जवाब देना संभव नहीं है.

यह भी पढ़े: Hera Pheri 3 छोड़ना परेश रावल को पड़ा भारी, अक्षय कुमार ने इस बात पर भेज डाला 25 करोड़ का लीगल नोटिस