EBM News Hindi
Leading News Portal in Hindi

Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah में नई हसीना की होगी एंट्री, निभाएगी ये रोल, जानें एक्ट्रेस के बारे में


Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah: तारक मेहता का उल्टा चश्मा बीते 17 सालों से दर्शकों को एंटरटेन करता आ रहा है. शो की सोशल मीडिया पर तगड़ी फैन-फॉलोइंग है. फैंस एक भी एपिसोड देखना मिस नहीं करते हैं. जेठालाल हो या फिर भिड़े, पोपटलाल, मेहता साहब, सोढ़ी, अय्यर, टप्पू सेना और महिला मंडल की जुगलबंदी, स्क्रीन पर इनकी एक्टिंग खूब लोटपोट करती हैं. सीरियल के लेटेस्ट एपिसोड शो में वर्मा जी के यहां नई फैमिली की एंट्री को दिखाती है. हालांकि उन्हें आने में तो अभी टाइम है, लेकिन इससे पहले शो में एक नई एंट्री जरूर होने वाली है.

तारक मेहता का उल्टा चश्मा में इस किरदार की होगी एंट्री

टेली चक्कर की रिपोर्ट के मुताबिक शो में अन्वी तिवारी की एंट्री होने वाली है. अभिनेत्री मोना की भूमिका निभाती नजर आएंगी. इससे पहले वह ‘जय जगन्नाथ’, ‘दहेज दासी’, ‘किस्मत की लकीरों से’ और ‘विघ्नहर्ता गणेश’ जैसे शोज में नजर आ चुकी हैं. रिपोट्स की मानें तो अन्वी का किरदार हर रोज नहीं दिखेगा, बल्कि कुछ एपिसोड्स में ही नजर आएगा.

तारक मेहता का उल्टा चश्मा के लेटेस्ट एपिसोड में दर्शकों ने क्या देखा

तारक मेहता का उल्टा चश्मा के लेटेस्ट एपिसोड में गोकुलधाम सोसाइटी में काफी हलचल देखी गई. जिसमें वर्मा जी के यहां नई फैंमिली रहने के लिए आने वाली थी. सोसाइटी वाले उनके आने से काफी खुश थे. बापूजी ने तो यहां तक कह दिया था कि अब हमारा परिवार बड़ा होगा. इधर टप्पू सेना ने परिवार के वेलकम की तैयारी कर ली थी. हालांकि जब भूतनाथ आया, तो उसने खुलासा किया कि रेनोवेशन का काम अभी बचा हुआ है, तो अभी किसी के आने का चांस नहीं है. फिर वर्मा जी ने भी कहा कि उनके दूसरे फ्लैट में नया परिवार रहने आ रहा है.

बावड़ी को देखकर भड़केंगे जेठालाल

सीरियल के अपकमिंग एपिसोड में दर्शक देखेंगे कि जेठालाल की मुसीबत बावड़ी के चलते बढ़ने वाली है, क्योंकि वह फिर से बहाना बनाकर बाघा से मिलने के लिए गड्डा इलेक्ट्रॉनिक्स में आई है. दरअसल हुआ यूं कि जब जेठालाल बावड़ी को देखता है, तो पूछता है कि वह दुकान में क्या कर रही है, तब नट्टू काका और बाघा कहते हैं कि वह कस्टमर लेकर आई है. जेठालाल एक मिनट में उसके झूठ को पकड़ लेता है और फिर उसे सुनाता है.

यह भी पढ़ें- Jyoti Malhotra की गिरफ्तारी पर रूपाली गांगुली ने तोड़ी चुप्पी, बोलीं- कितने लोग छुपकर…