EBM News Hindi
Leading News Portal in Hindi

39 साल पुराने शो के सामने पंचायत और गुल्लक भी पड़ जाएगी फीकी, IMBD पर मिली सबसे ज्यादा रेटिंग


Web Series: ओटीटी प्लेटफॉर्म दर्शकों के लिए चलता फिरता सिनेमाघर बन गया है. दर्शकों के पसंद के अनुसार, हर जॉनर की फिल्में और वेब सीरीज ओटीटी पर रहती है, जिसे जब चाहे तब देख सकते है. अगर बात करें तो रेटेड सीरीज की, तो उस लिस्ट में गुल्लक, पंचायत, मिर्जापुर, द फैमिली मैन जैसे कई सीरीज है और इसके सीजन है, जो रिलीज होते ही ओटीटी पर कब्जा कर लेते है. तो आइए आज हम आपको एक ऐसी सीरीज के बारे में बताएंगे, जिसे पंचायत और गुल्लक जैसी सीरीज से भी ज्यादा रेटिंग मिली है और यह सीरीज 39 साल पुरानी है, तो आइए इस सीरीज के बारे में विस्तार से जानते है. 

दूरदर्शन का सबसे अच्छा टीवी शो है

1986 में रिलीज हुई इस वेब सीरीज का नाम “मालगुडी डेज” है. 80 के दशक में आई इस सीरीज को IMBD पर 10 में से 9.4 रेटिंग मिली है, जो पंचायत, गुल्लक और मिर्जापुर जैसी महशूर सीरीज भी भी ज्यादा है. इसका पहला एपिसोड 1986 में रिलीज हुआ था, जिसे दर्शकों ने बहुत पसंद किया था. इस सीरीज की कहानी बच्चों से लेकर बड़ों तक लोकप्रिय थी. देशभक्ति, भारत की मिट्टी और भावनाओं से भरी इसकी कहानी सीरीज की आत्मा थी, जिसे बहुत ही सादगी के साथ पेश किया गया था. इसका कंटेंट इतना जबरदस्त है कि यह आज भी दर्शकों के बीच लोकप्रिय है. कई लोगों ने इसे दूरदर्शन के इतिहास और भविष्य का सबसे अच्छा टीवी शो माना है.

दर्शकों के दिल में बसी है ये सीरीज

आर के नारायण की कहानियों पर आधारित इस शो का निर्देशन शंकर नाग ने किया था। इस सीरीज के 54 एपिसोड है, जिसमें नई नई कहानियों को दिखाया गया था. इस शो के सबसे मुख्य कलाकार “स्वामी” आज भी दर्शकों के दिल और दिमाग में बसे हुए है. इस किरदार को मास्टर मंजूनाथ ने निभाया था. इनके अलावा गिरीश कर्नाड, देवेन भोजानी और हरीश पटेल जैसे कलाकार शामिल थे. इस शो के सफलता के बाद कर्नाटक के अरसालू रेलवे स्टेशन का नाम बदलकर ‘मालगुडी रेलवे स्टेशन’ कर दिया गया था, जो आज की कई चर्चित, सफल और बिग बजट वेब सीरीजों से कहीं ज्यादा पॉपुलर थी।

ये भी पढ़ें: TMKOC के इस एक्टर ने आमिर खान को बताया अपने जीवन का खलनायक, बताई पूरी बात