EBM News Hindi
Leading News Portal in Hindi

खेसारी लाल यादव का “Hello Guys” गाना यूट्यूब पर उड़ा रहा गर्दा, सोशल मीडिया पर है बेस्ड


Bhojpuri: खेसारी लाल यादव का हर नया अंदाज फैंस को बहुत पसंद आता है. फैंस उनके नए फिल्म और गानों का इंतजार करते रहते है. इसी बीच उनका एक कॉमेडी गाना यूट्यूब सहित सभी सोशल मीडिया पर गर्दा उड़ा रहा है. खेसारी म्यूजिक वर्ल्ड चैनल पर इस गाने को आज रिलीज किया गया है, जिसमें रील्स, लाइक और व्यूज के लिए वीडियो बनाई जा रही है. ये गाना बहुत ही मस्तीभरा है, जिसे सुनने के बाद आप भी झूम उठेंगे. 16 मई को यह गाना रिलीज हुआ है, जो सोशल मीडिया पर बेस्ड है. यह गाना सभी फैंस को बहुत पसंद आ रहा है. 

यूट्यूब पर ट्रेंड कर रहा गाना

खेसारी लाल यादव ने 15 मई को खेसारी म्यूजिक वर्ल्ड इंस्टाग्राम अकाउंट पर गाने का पोस्टर शेयर किया और कैप्शन में लिखा, “बहुत जल्द आ रहा है तगड़ा कॉमेडी गाना, खेसारी लाल की आवाज में.” गाने के पोस्टर में खेसारी बहुत ही डिसेंट नजर आ रहे है और कुछ सोच रहे है. वैसे तो खेसारी का हर गाना यूट्यूब पर ट्रेंड करता है और इस गाने को भी यूट्यूब पर ट्रेंडिंग होने में ज्यादा समय नहीं लगा है. इस गाने को अखिलेश कश्यप ने लिखा है और इसका म्यूजिक मास्टर प्रिंस ने दिया है. 

खेसारी लाल यादव के गाने

अगर बात करें, खेसारी लाल के फिल्मों की, तो कुछ समय पहले ही खेसारी ने अपने नए फिल्म “अग्निपरीक्षा” का फर्स्ट लुक जारी किया था. इसके बाद उनकी फिल्म “गॉडफादर” का ट्रेलर भी रिलीज किया गया, जिसे दर्शकों से बहुत अच्छा रेस्पॉन्स मिला है. इसके अलावा इस महीने उनके कई गाने रिलीज हुए, जिनमें “शाम है धुआं धुआं”, “बिगड़ जाई का”, “कलकतवा के लईकी”, “पायल” और “हैलो गाइज” शामिल है. ये सभी गाने रिलीज होते ही ट्रेंडिंग बन गए और इसके व्यूज मिलियन पहुंच गए.  

ये भी पढ़ें: Bhojpuri: रिलीज के चार साल बाद यूट्यूब पर छाई अरविंद अकेला कल्लू की सुपरहिट फिल्म