EBM News Hindi
Leading News Portal in Hindi

दिशा वकानी की डिमांड ने मचाया था बवाल, दयाबेन की वापसी पर थी दो शर्तें, इन्हीं वजहों से हुईं बाहर?


Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah: टीवी के सबसे लंबे समय तक चलने वाले शो तारक मेहता का उल्टा चश्मा में दयाबेन यानी दिशा वकानी नजर नहीं आती है. दिशा की वापसी का दर्शक इंतजार कर रहे हैं. मेकर्स ने उन्हें वापस लाने की कोशिश की, लेकिन बात नहीं बनी. शो के निर्माता असित कुमार मोदी ने कई इंटरव्यू में कहा कि अब उनका लौटना मुश्किल है. इसके अलावा कास्टिंग प्रोसेस शुरू हो चुका है और मेकर्स नयी दयाबेन की खोज कर रहे हैं. लेकिन क्या आप जानते हैं कि एक्ट्रेस ने शो में वापस आने के लिए दो शर्त रखी थी, जिसे मेकर्स ने मानने से इनकार कर दिया था. वह दो शर्तें क्या थी, आपको बताते हैं.

दिशा वकानी ने मेकर्स के सामने क्या रखी थी 2 शर्तें

साल 2019 में सोशल मीडिया पर ऐसी चर्चा हुई थी कि दिशा वकानी ने अपने कॉन्ट्रैक्ट को लेकर असित मोदी और प्रोड्यूसर्स से बातचीत की थी. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, एक्ट्रेस ने मेकर्स के सामने दो शर्त रखी थी. पहली शर्त थी कि वह दिन में सिर्फ चार घंटे काम करेंगी. दूसरी शर्त थी कि वह सिर्फ पूरे महीने में 15 दिन ही काम करेगी. मेकर्स ने उनकी दोनों शर्त मानने से इनकार कर दिया. इस वजह से दिशा वकानी शो से हमेशा के लिए बाहर हो गई.

असित मोदी ने कहा- उन्हें रिप्लेस करना मुश्किल

इंडियन एक्सप्रेस संग एक इंटरव्यू में असित मोदी ने कहा था कि किसी एक्टर के लिए दिशा वकानी को शो में रिप्लेस करना बहुत मुश्किल है. असित ने कहा ”मैंने कुछ लोगों को इस रोल के लिए शॉर्टलिस्ट किया है और आप उनसे जल्द ही मिलेंगे. दिशा को शो छोड़े पांच साल हो गए है और हमें उन्हें बहुत मिस करते है. वह हमारे फेलो एक्टर्स और क्रू के लिए बहुत केयर करती थी. हमारा गोल दिशा वकानी जैसा कोई खोजना है.”

यह भी पढ़ें– Border 2 Cast Fees: ‘बॉर्डर 2’ में सनी देओल की फीस ने मचाया गदर, वरुण धवन और दिलजीत दोसांझ को मिला सिर्फ जेब खर्च