Mission Impossible 8 box office Day 1: टॉम क्रूज की नई फिल्म “मिशन: इम्पॉसिबल– द फाइनल रेकनिंग” ने भारत में जबरदस्त शुरुआत की है. खास बात यह है कि टॉम क्रूज ने इस फिल्म को बाकी दुनिया से 6 दिन पहले भारत में रिलीज किया, जिससे साफ होता है कि उन्हें भारत से कितना प्यार है. भारतीय दर्शकों ने भी उन्हें भरपूर प्यार दिया. और इस तरह फिल्म ने ओपनिंग डे पर झंडे गाड़ दिए हैं. साथ ही यह इस साल की सबसे बड़ी ओपनिंग करने वाली हॉलीवुड फिल्म बन गई है. आइए बताते हैं इसका बॉक्स ऑफिस कलेक्शन कितना है.
मिशन: इम्पॉसिबल 8 ओपनिंग कलेक्शन
मिशन: इम्पॉसिबल– द फाइनल रेकनिंग 17 मई को भारत में हिंदी, अंग्रेजी, तमिल और तेलुगु में रिलीज हुई है. फिल्म को दर्शकों और क्रिटिक्स की ओर से तगड़ा रिस्पांस मिल रहा है. Sacnilk.com की रिपोर्ट के अनुसार, मिशन इम्पॉसिबल 8 ने बॉक्स ऑफिस पर 17.5 करोड़ रुपए से शानदार ओपनिंग ली है. वहीं, फिल्म की कुल अंग्रेजी ऑक्यूपेंसी 75.61% अंग्रेजी दर्ज की गई. जबकि, फिल्म ने पहले ही दिन कई रिकार्ड्स भी तोड़ दिए हैं. इनमें बॉलीवुड की बड़ी फिल्में जाट (9.5 करोड़) और केसरी चैप्टर 2 (7.5 करोड़) भी शामिल है.
इन फिल्मों के टूटे रिकॉर्ड
- मिशन: इम्पॉसिबल – डेड रेकनिंग (2023): 12 करोड़
- कैप्टन अमेरिका ब्रेव न्यू वर्ल्ड: 4.2 करोड़
- थंडरबोल्ट्स: 3.8 करोड़
- माइनक्राफ्ट मूवी: 2 करोड़
- डिज्नी की स्नो व्हाइट: 65 लाख
फिल्म की स्टारकास्ट
इस फिल्म में टॉम क्रूज फिर से एथन हंट के रोल में नजर आ रहे हैं. उनके साथ हेले एटवेल, विंग रेम्स, साइमन पेग, वैनेसा किर्बी और कई बड़े सितारे भी शामिल हैं. फिल्म का निर्देशन क्रिस्टोफर मैकक्वेरी ने किया है, जो पिछले कुछ भागों का भी हिस्सा रहे हैं.
यह भी पढ़े: Hera Pheri 3 छोड़ने के फैसले पर परेश रावल ने फाइनली तोड़ी चुप्पी- फिल्ममेकर के साथ…