Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah: तारक मेहता का उल्टा चश्मा अपनी दिलचस्प कहानी से दर्शकों को टीवी स्क्रीन से बांधे रखता है. यहां हर दिन गोकुलधाम सोसाइटी में कई ड्रामा होता है, जो फैंस को खूब लोटपोट करता है. लेटेस्ट कहानी वर्मा जी के फ्लैट के इर्द-गिर्द घूम रही है. दरअसल उनके फ्लैट में कोई नई फैमिली रहने आने वाली है, जिससे सोसाइटी वालों काफी ज्यादा एक्साइटेड हैं और भिड़े टेंशन में है.
गोकुलधाम सोसाइटी में हुई नई एंट्री
तारक मेहता का उल्टा चश्मा के अपकमिंग एपिसोड में दर्शक देखेंगे कि गोकुलधाम सोसाइटी में बापूजी, भिड़े, पोपटलाल, सोढ़ी और हाथी बात कर रहे होते हैं, कि वर्मा जी के फ्लैट में कब से नई फैमिली रहने के लिए आएगी. तभी जेठालाल भी आते हैं और पूछते हैं कि वर्मा जी ने कुछ अपडेट दिया. इसपर भिड़े कहते हैं कि वह आधी अधूरी बातें बताते हैं. तभी बापूजी कहते हैं कि नई फैमिली आएगी, तो हमारा गोकुलधाम परिवार और बड़ा हो जाएगा. वह भिड़े से पूछते हैं कि क्या उसने नई फैमिली के लिए तैयारी कुछ की. इसपर भिड़े तुरंत कहते हैं कि टप्पू सेना ने खास इंतजाम किया है.
सोसाइटी में वर्मा जी के यहां रहने आई नई फैमिली
कॉमेडी शो के आने वाले एपिसोड में तुरंत अब्दुल की एंट्री होती है, वह कहता है कि भिड़े भाई, नई फैमिली फाइनली आ गई है. तभी सोसाइटी में एक ट्रक आता है और सभी पुरुष मंडली इसे देखने लगते हैं. अपकमिंग एपिसोड में नए लोगों के चेहरे से पर्दा उठेगा, ये परिवार कौन सा नया ड्रामा लेकर आते हैं, यह देखना वाकई मजेदार होने वाला है.
पोपटलाल को है ये उम्मीद
शो के पिछले एपिसोड में दर्शकों ने देखा कि पोपटलाल को उम्मीद है कि नई फैमिली में कोई अच्छी सी कन्या भी हो सकती है, जिससे उनकी शादी हो जाए. वह भिड़े से कहता है कि नए परिवार के साथ अच्छे से व्यवहार करना है, तभी वह हमें अच्छा समझेंगे.
यह भी पढ़ें- Phir Hera Pheri 3: सुनील शेट्टी ने परेश रावल के हेरा फेरी 3 छोड़ने पर तोड़ी चुप्पी, कहा- बाबू भैया के बिना श्याम…