Abhishek Malhan Youtube Income: अभिषेक मल्हान उर्फ फुकरा इंसान ने बिग बॉस ओटीटी 2 में आने के बाद काफी पॉपुलैरिटी हासिल की. रियालिटी शो के बाद वह कई म्यूजिक एल्बम और शोज में नजर आए. हाल ही में यूट्यूबर रुबीना दिलैक संग बैटलग्राउंड का भी हिस्सा बने थे. इतना काम करने के बाद अभिषेक आज एक लैविश लाइफ जीते हैं. हाल ही में उन्होंने एक लग्जरी कार खरीदी है. जिसकी तसवीर उन्होंने सोशल मीडिया पर शेयर की. आइये जानते हैं कितने करोड़ की ये गाड़ी है और वह यूट्यूब से कितना कमाते हैं.
अभिषेक मल्हान ने खरीदी लैंड रोवर डिफेंडर
अभिषेक मल्हान ने एक चमचमाती लैंड रोवर डिफेंडर खरीदी है. उन्होंने स्टाइलिश ब्लैक कार की कई तस्वीरें शेयर कीं, जिसमें वह अपने भाई निश्चय मल्हान उर्फ ट्रिगर्ड इंसान, मां डिंपल मल्हान और कुछ फैमिली फ्रेंड्स संग पोज दे रहे हैं. YouTuber को अपनी नई कार के आने का लगभग एक महीने से इंतजार था. उन्होंने अपने पिता विनय मल्हान के लिए एक खास मॉडल तोहफे के तौर पर खरीदा था.
यूट्यूब से कितना कमाते हैं अभिषेक मल्हान
मनी मिंट की रिपोर्ट के अनुसार अभिषेक मल्हान की कुल संपत्ति लगभग 8 करोड़ है. उनकी कमाई का अधिकांश हिस्सा उनके YouTube वीडियो, इवेंट्स और शोज से आता है. उनके 11.6 मिलियन सब्सक्राइबर हैं और इंस्टाग्राम पर उनके 10.2 मिलियन फॉलोअर्स हैं. यूट्यूब से कंटेंट क्रिएटर लगभग 12 लाख रुपये कमाते हैं. वहीं साल भर की कमाई करीब 1 करोड़ है.
कुछ ऐसे खरीदी गई लैंड रोवर डिफेंडर
अभिषेक मल्हान की लैंड रोवर डिफेंडर की कीमत लगभग 1.5 करोड़ रुपये है. इसमें उन्होंने स्पेशल नंबर भी लगाया है. दरअसल कंटेंट क्रिएटर ने अपने यूट्यूब चैनल पर एक वीडियो शेयर किया. जिसका टाइटल था, वे जो भी ड्रॉ करेंगे, मैं उसे खरीदूंगा चैलेंज. उनकी मां ने एक स्मार्टवॉच का स्केच बनाया, जबकि भाई निश्चय ने एक साइकिल ड्रा किया. वहीं उनके पिता ने एक कार बनाई और इसे “डिफेंडर” लेबल किया. अभिषेक ने खुशी-खुशी उस इच्छा को पूरा करने का फैसला किया.
यह भी पढ़ें- Phir Hera Pheri 3: सुनील शेट्टी ने परेश रावल के हेरा फेरी 3 छोड़ने पर तोड़ी चुप्पी, कहा- बाबू भैया के बिना श्याम…