Anupama: स्टारप्लस का पॉपुलर सीरियल अनुपमा लंबे वक्त से दर्शकों को एंटरटेन करता आ रहा है. शो की सोशल मीडिया पर तगड़ी फैन-फॉलोइंग है. यही वजह है कि टीआरपी चार्ट में ये अक्सर टॉप पर बना रहता है. हाल ही के दिनों में सीरियल में काफी बदलाव हुए. जिसमें लीप की वजह से कई कलाकारों को शो छोड़कर जाना पड़ा. इसमें मदालसा शर्मा से लेकर सुधांशु पांडे और गौरव खन्ना शामिल है. हाल ही में ये भी खबरें आई थी कि राघव की भूमिका निभाने वाले मनीष गोयल भी रूपाली संग अनबन के बाद शो छोड़ने वाले हैं. अब इसपर राजन शाही ने रिएक्ट किया.
क्या रूपाली गांगुली की वजह से एक्टर्स छोड़ते हैं अनुपमा
विक्की लालवानी के साथ एक इंटरव्यू में राजन शाही से रूपाली गांगुली के खिलाफ इन आरोपों के बारे में पूछा गया. इसपर जवाब देते हुए उन्होंने मजाक में कहा कि अभिनेत्री हर चीज के लिए जिम्मेदार है, यहां तक कि राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर आर्थिक या सामाजिक मुद्दों के लिए भी. होता ये है कि वह काफी आसान टारगेट है, इसलिए सब उन्हें सुना देते हैं. जैसा कि हम सब जानते हैं कि पॉपुलैरिटी की कीमत चुकानी पड़ती है.
राजन शाही बोले- डेली सोप करते समय होती है असहमति
निर्माता का मानना था कि स्मृति ईरानी के बाद रूपाली टीवी इंडस्ट्री की सबसे बड़े ब्रांडों में से एक थी. राजन शाही ने आगे बताया कि कोई भी व्यक्ति परफेक्ट नहीं होता है. हर किसी के अपने अच्छे और बुरे गुण होते हैं. उन्होंने कहा कि डेली सोप करते समय प्यार और असहमति दोनों होते हैं.
पारस और रूपाली बन सकते हैं दोस्त
इससे पहले, समर की भूमिका निभाने वाले पारस कलनावत ने शो से अचानक निकलने पर बात की थी. उन्होंने कहा कि रूपाली गांगुली संग काम करना कितना मुश्किल है. राजन शाही ने इसपर कहा कि वह अभी बच्चा है. शाही ने कहा कि इंडस्ट्री में कोई भी स्थायी दोस्त या दुश्मन नहीं होता है और कई बातें पल भर में ही कह दी जाती हैं. उन्होंने यहां तक कहा कि आप कभी नहीं जानते कि पारस और रूपाली कुछ सालों बाद दोस्त बन सकते हैं.
यह भी पढ़ें- Phir Hera Pheri 3: सुनील शेट्टी ने परेश रावल के हेरा फेरी 3 छोड़ने पर तोड़ी चुप्पी, कहा- बाबू भैया के बिना श्याम…