Wagle Ki Duniya Off-Air: सीरियल वागले की दुनिया- नई पीढ़ी नए किस्से साल 2021 में शुरू हुआ था. शो दर्शकों के बीच काफी पॉपुलर है और सुमीत राघवन और परिवा प्रणति लीड रोल निभा रहे हैं. चार साल तक सीरियल ने दर्शकों को मनोरंजन किया. अब सुनने में आ रहा है कि शो ऑफ-एयर होने वाला है. लेटेस्ट अपडेट के अनुसार, सीरियल जून में बंद होने वाला है.
वागले की दुनिया का आखिरी एपिसोड इस दिन आएगा
सूत्रों ने जूम/टेली टॉक इंडिया को बताया कि वागले की दुनिया जून 2025 के अगले वीक में ऑफ एयर हो जाएगा. फाइनल एपिसोड 7 जून को आएगा. आतिश कपाड़िया और समीर कुलकर्णी की ओर से निर्देशित शो का पहला एपिसोड 8 फरवरी 2021 को प्रीमियर हुआ था. शो सोनी सब पर सोमवार से शुक्रवार को टेलीकास्ट होता है और इसे आप सोनी लिव पर देख सकते हैं. शो में चिन्मयी साल्वी और शीहान कपाही भी अहम किरदार निभाते हैं.
सखी को जाना पड़ेगा जेल
सीरियल में दिखाया जा रहा है कि सखी की कार के सामने एक बच्चा अचानक आ जाता है, जिसका एक्सीडेंट हो जाता है. पुलिस उसपर हिट-एंड-रन का मामला दर्ज करती है. दूसरी तरफ परिवार श्रीनिवास और राधिका की दोबारा से शादी की तैयारी करता है. राजेश को समझ नहीं आता कि वह क्या पहने, जबकि वंदना को पता चलता है कि शादी का मुहूर्त पुजारी ने तय कर दिया है. सखी, राधिका को खोजने निकलती है और रास्ते में एक छोटे बच्चे को टक्कर मार देती है. सखी उस बच्चे को हॉस्पिटल लेकर जाती है. बच्चे की मां हादसे के लिए सखी को जिम्मेदार ठहराती है. पुलिस सखी को ले जाती है. राजेश को पुलिस बताती है कि जब तक सखी को बेल नहीं मिल जाता, तब तक उसे जेल में रहना पड़ सकता है.
यह भी पढ़ें– Border 2 Cast Fees: ‘बॉर्डर 2’ में सनी देओल की फीस ने मचाया गदर, वरुण धवन और दिलजीत दोसांझ को मिला सिर्फ जेब खर्च