Yeh Rishta Kya Kehlata Hai के रोमित राज ने 16 साल बाद शिल्पा शिंदे संग शादी टूटने पर तोड़ी चुप्पी, कहा- हम दोनों की पर्सनालिटी…
Yeh Rishta Kya Kehlata Hai: सीरियल ये रिश्ता क्या कहलाता है में रोमित राज, रोहित की भूमिका निभाते थे. रोमित शो में रूही के पति बने थे. हालांकि कुछ समय पहले ही शो में उनका ट्रैक खत्म कर दिया गया. उनके शो छोड़ने पर उनके फैंस काफी मायूस हो गए थे. फिलहाल उनके अपकमिंग प्रोजेक्ट को लेकर कोई अपडेट नहीं हैं. इस बीच एक्टर ने अपने पर्सनल लाइफ को लेकर बात की है. उन्होंने एक इंटरव्यू में शिल्पा शिंदे संग अपने रिश्ते को लेकर बात की.
सालों बाद शिल्पा शिंदे संग रिश्ते को लेकर रोमित राज ने कही ये बात
दरअसल, रोमित राज और शिल्पा शिंदे ने एक-दूसरे को छह महीने तक डेट किया था और दोनों ने फिर शादी करने का फैसला भी किया था. हालांकि ये शादी नहीं हुई. शिल्पा से एक्टर 16 साल पहले मायका के सेट पर मिले थे. उन्होंने एक्ट्रेस को लेकर कहा, ”शिल्पा बहुत दयालु थी, सेट पर हर किसी की इज्जत करती थी. हम दोनों की अच्छी बनती थी और उस समय मुझे लगा कि वह मेरे लिए हैं और उसे भी ऐसा लगा. ” हालांकि बीतते समय के साथ दोनों को एहसास हुआ कि वह एक-दूसरे के लिए ठीक नहीं हैं.
रोमित राज बोले- शिल्पा शिंदे ने ही शादी…
रोमित राज ने बताया, हम दोनों की पर्सनालिटी और राय बहुत मजबूत है. फिर हमें समझ आ गया कि ये वर्क आउट नहीं करेगा. एक्टर ने बताया कि शिल्पा ने ही शादी कैंसिल करने का फैसला लिया. हालांकि एक्टर को अब लगता है कि दोनों के लिए ये फैसला सही था.
शिल्पा शिंदे ने कही थी ये बात
ईटाइम्स संग एक इंटरव्यू में शिल्पा शिंदे ने कहा था, जब मेरी सगाई टूटी तो, मैं किसी और रिलेशनशिप में चली गई, लेकिन वह बहुत बुरा अनुभव था. मैंने अपने कान पकड़ लिए मैं रिलेशनशिप से दूर रहोगी. मैंने अनुभव किया कि मैं सिंगल ही ठीक हूं. मैं किसी के प्रति जवाबदेह नहीं हो सकती. जब मैं काम कर रही होती हूं और उस समय कोई पूछे कि मैं कहां जा रही हूं और क्या कर रही हूं, मैं उसे जवाब नहीं दे सकती.”
यह भी पढ़ें– Border 2 Cast Fees: ‘बॉर्डर 2’ में सनी देओल की फीस ने मचाया गदर, वरुण धवन और दिलजीत दोसांझ को मिला सिर्फ जेब खर्च