Yeh Rishta Kya Kehlata Hai: ये रिश्ता क्या कहलाता है में छह साल का लीप आने वाला है. हाल ही में मेकर्स ने शो का नया प्रोमो जारी किया. जिसमें दिखाया गया कि कहानी कितनी आगे बढ़ गई है. अरमान और अभीरा अलग हो चुके हैं. जहां अभीरा दुख में अपनी जिंदगी बिता रही है. वहीं अरमान पूकी के साथ नई लाइफ शुरू कर चुका है. उसकी लाइफ में एक मिस्ट्री गर्ल की भी एंट्री हुई है. आइये जानते हैं ये शख्स आखिर कौन है.
अरमान की मिस्ट्री गर्ल के रूप में इस एक्ट्रेस की हुई एंट्री
ये रिश्ता क्या कहलाता है के नए प्रोमो में अरमान की लाइफ में आई मिस्ट्री गर्ल की झलक देखने को मिल रही है. टेली एक्सप्रेस की एक रिपोर्ट में कहा गया है कि वह अरमान की एक्स स्कूल क्रश के तौर पर एंटर करेगी. वहीं जो एक्ट्रेस ये रोल निभा रही है, वो कोई और नहीं बल्कि रूकी एक्ट्रेस रूहीन है. हालांकि मेकर्स या फिर एक्ट्रेस ने एंट्री को कंफर्म नहीं किया है. हालांकि अभिनेत्री की कई तसवीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है.

ये रिश्ता क्या कहलाता है का नया प्रोमो मचा रहा धमाल
ये रिश्ता क्या कहलाता है के नए प्रोमो से पता चलता है कि अरमान ने सभी से दूर एक नई जिंदगी शुरू की है. पता चला है कि वह अब एक रेडियो जॉकी बन गया है और अभीरा से अलग हो गया है. उसे सिर्फ अपनी बेटी पूकी से प्यार है. इधर अभीरा अभी भी अपनी बेटी और पति से अलग होने के सदमे में जी रही है. पूकी का जन्मदिन आता है और वह रेडियो जॉकी को एक गाना समर्पित करने के लिए कहती है, लेकिन इस बात से अनजान है कि ऑफिस में अरमान ही बैठा है. यह देखना बाकी है कि कहानी यहां से आगे कैसे बढ़ती है. जब अरमान जन्मदिन के तोहफे के बारे में पूछता है तो पूकी मांग करती है कि उसे अपनी मां वापस चाहिए.
यह भी पढ़ें- Box Office War: 23 मई को बॉक्स ऑफिस पर भिड़ेंगी 7 बड़ी फिल्में, दर्शकों के लिए एंटरटेनमेंट की बहार