Dipika Kakar: टीवी इंडस्ट्री की मशहूर अभिनेत्री और व्लॉगर दीपिका कक्कड़ अपनी दमदार एक्टिंग के लिए जानी जाती हैं. एक्ट्रेस ने कई पॉपुलर टीवी सीरियल्स में काम किया है. अब दीपिका के फैंस के लिए बुरी खबर है. जी हां उनके पति शोएब इब्राहिम ने यूट्यूब व्लॉग के जरिए बताया कि उन्हें लीवर ट्यूमर हो गया है. जिससे दीपिका और पूरा परिवार काफी परेशान है.
दीपिका कक्कड़ को हुआ लीवर ट्यूमर
दीपिका कक्कड़ के पति शोएब इब्राहिम ने व्लॉग में बताया, “हमारे डॉक्टर्स ने हमें फिर से आने के लिए कहा और जब हमने उनसे मुलाकात की, तो उन्होंने हमें सीटी स्कैन कराने के लिए कहा और पता चला कि दीपिका के लीवर के बाएं लोब में ट्यूमर है. यह आकार में टेनिस बॉल जितना बड़ा है. यह हमारे लिए काफी चौंकाने वाला था.” उन्होंने बताया कि शुक्र है कि शुरुआती निष्कर्षों में कैंसर कोशिकाओं का संकेत नहीं मिला, लेकिन कुछ टेस्ट के रिजल्ट आने अभी बाकी हैं.
शोएब इब्राहिम को कैंसर का है डर
इस बीच, दीपिका के लीवर से ट्यूमर को निकालने के लिए सर्जरी की जाएगी. शोएब इब्राहिम ने बताया कि डॉक्टरों यह देखेंगे कि सर्जरी कैसे करनी है. उन्होंने कहा, “मुख्य चिंता यह थी कि क्या यह घातक ट्यूमर था. प्रारंभिक रिपोर्ट से पता चलता है कि यह कैंसर नहीं है.” दूसरी ओर, दीपिका कक्कड़ के पति शोएब इब्राहिम ने भी अपने बेटे रुहान के बारे में चिंता व्यक्त की. उन्होंने कहा कि छोटा सा बच्चा मां के बिना कैसे रहेगा.
पहलगाम हमले को लेकर खूब दीपिका ने बटोरी सुर्खियां
ससुराल सिमर का स्टार दीपिका कक्कड़ हाल ही में पहलगाम आतंकी हमले के बाद चर्चा में थीं. वह अपने पति शोएब के साथ कश्मीर में थीं और हमले की सुबह घाटी से लौटी थीं. यूट्यूब व्लॉग में दीपिका ने इस एक्सपीरियंस के बारे में बताते हुए कहा, “जब हम दिल्ली पहुंचे, तभी हमें पहलगाम में हुए आतंक के बारे में पता चला.”
यह भी पढ़ें- Anupama: जल्द ही अनुज की जगह ले लेगा राघव, होने लगा उसे अनुपमा से प्यार, माही और आर्यन की होगी शादी