Yeh Rishta Kya Kehlata Hai में आएगा 6 साल का लीप, अलग होंगे अरमान-अभीरा, पूकी की नयी मां की होगी एंट्री
Yeh Rishta Kya Kehlata Hai: ये रिश्ता क्या कहलाता है में मेकर्स छह साल का लीप लेकर आ रहे हैं. लीप के बाद की कहानी क्या होगी, इसकी झलक भी सामने आ गई है. लीप के बाद रोहित पुरोहित और समृद्धि शुक्ला यानी अभीरा और अरमान अलग होने वाले हैं. हालांकि किस वजह से दोनों अलग होंगे, इसके पीछे की वजह सामने नहीं आई है. प्रोमो फैंस को इमोशनल कर देगा.
अलग हो जाएंगे अभीरा और अरमान फिर से
ये रिश्ता क्या कहलाता है के प्रोमो के शुरुआत में दिखाया जाता है कि अरमान लॉ छोड़कर आरजे बन जाता है. दूसरी तरफ अभीरा अपनी बेटी पूकी को याद करती है. पूकी का जन्मदिन होता है और अभीरा उसके लिए केक लाती है. वह कहती है कि ‘किस्मत ने क्यों मुझे मेरी बच्ची से अलग कर दिया? क्या गलती थी मेरी जो मुझे अकेले जीने पर मजबूर कर दिया?’ अरमान, अभीरा की फोटो देखकर उसे फाड़ कर फेंक देता है और कहता है वह उसकी परछाई अपनी बेटी पर कभी नहीं पड़ने देगा. अरमान के पास पूकी आती है और वह उससे तोहफे में मां मांगती है. तभी प्रोमो में एक नयी लड़की को दिखाया जाता है जो पूकी के साथ होती है.
Precap – 6 yrs leap
My Abhira is all alone 🥺#yrkkh #Samridhiishukla #RohitPurohit #Abhimaan pic.twitter.com/fcRJi40Apr— ᗩS ♡ (@Singhalpita) May 16, 2025
कावेरी करेगी अभीरा का बचाव
ये रिश्ता क्या कहलाता है के लेटेस्ट एपिसोड में दिखाया जाएगा कि अरमान, अभीरा पर बुरी मां होने का आरोप लगाता है. कावेरी, अभीरा का बचाव करती है. वह अरमान से कहती है कि अभीरा ने ही रूही का सबसे ज्यादा ख्याल रखा था, जब वह मां बनने वाली थी. कावेरी कहती है अभीरा को पूकी की फ्रिक है. अरमान सवाल करता है कि क्या उसका प्यार पूकी के लिए फेक है. कावेरी कहती है कि वह एक मां के प्यार की बेइज्जती क्यों कर रहा है. वह पूकी को अभीरा को दे देती है.
यह भी पढ़ें– Border 2 Cast Fees: ‘बॉर्डर 2’ में सनी देओल की फीस ने मचाया गदर, वरुण धवन और दिलजीत दोसांझ को मिला सिर्फ जेब खर्च