Anupama के इस एक्टर ने गर्लफ्रेंड को ब्लैकमेल करने के आरोप पर तोड़ी चुप्पी, कहा- वह अनजान कोई लड़की…
Anupama: राजन शाही का सीरियल अनुपमा इन दिनों काफी चर्चा में है. शो की टीआरपी में गिरावट देखी गई है. दूसरी तरफ शो में राजा कोठारी का किरदार निभाने वाले एक्टर जतिन सूरी को पुलिस सेट से पुलिस स्टेशन ले गई थी. उनकी कथित गर्लफ्रेंड ने सेट पर पहुंचकर बहुत हंगामा किया और एक्टर पर उन्हें ब्लकैमेल करने का आरोप लगाया. अब ये क्या मामला था इसपर फाइनली जतिन ने अपनी चुप्पी तोड़ी है.
जतिन सूरी ने तोड़ी चुप्पी
जतिन सूरी ने सास बहू और साजिश एबीपी न्यूज से बात करते हुए बताया कि वह लड़की उसकी गर्लफ्रेंड नहीं है. उन्होंने कहा,”गर्लफ्रेंड की बात रही, मैं तीन साल से किसी को भी डेट नहीं कर रहा हूं, मैं सिंगल हूं. दूसरी बात यह है कि वह अनजान कोई लड़की थी जो सेट पर आ के ब्लैकमेल कर रही थी. अगर वह ब्लेम कर रही थी तो मेरा घर है और भी सोर्स हैं. वहां पर आ सकती थी, यहां आ के क्यों? क्योंकि वह जानती है कि चाहे कुछ भी हो, सेट पर आऊंगी ब्लैकमेल करूंगी. जब उस लड़की के बारे में जतिन से पूछा गया तो उन्होंने बताया कि, हम बस ऐसे ही पार्टीज में मिले थे, कुछ भी आइडिया नहीं है. हालांकि आलरेडी पुलिस में बात हुई है, हुआ है सब तो.”
माही और आर्यन करेंगे शादी
स्टार प्लस के शो अनुपमा में दिखाया जाएगा कि माही और आर्यन शादी कर लेंगे. उन्हें पता होगा कि उनके रिश्ते को दोनों के परिवार वाले कभी नहीं मानेंगे और इस वजह से दोनों सबसे छिपकर शादी कर लेंगे. आर्यन सच में माही से प्यार करता है, लेकिन माही ने प्रेम के करीब रहने के लिए आर्यन से शादी की है. माही और आर्यन के बार-बार कहने पर अनु उनके साथ कोठारी निवास जाती है. पराग दोनों को शादी के जोड़े में देखकर काफी हैरान हो जाता है.
यह भी पढ़ें– Border 2 Cast Fees: ‘बॉर्डर 2’ में सनी देओल की फीस ने मचाया गदर, वरुण धवन और दिलजीत दोसांझ को मिला सिर्फ जेब खर्च