EBM News Hindi
Leading News Portal in Hindi

Anupama के सेट पर रुपाली गांगुली को आवारा कुत्ते ने काटा? अब वीडियो शेयर कर एक्ट्रेस ने बताई सच्चाई


Anupama: एक्ट्रेस रुपाली गांगुली को लेकर हाल ही में एक अफवाह उड़ी थी कि उन्हें अनुपमा के सेट पर आवारा कुत्ते ने काट लिया था, जिसके बाद उनके फैंस काफी परेशान हो गए थे. अब इस मामले पर खुद रुपाली ने चुप्पी तोड़ी है और वीडियो शेयर कर सच्चाई बताते हुए कहा कि यह खबरें पूरी तरह फर्जी हैं. आइए बताते हैं उन्होंने क्या कुछ कहा है.

लाइव आकर बताई पूरी सच्चाई

रुपाली गांगुली पिछले दिन लाइव आई थीं. इस लाइव में उन्होंने कहा, ‘सॉरी, बिना बिताए ऐसे लाइव आ गई हूं अचानक से. ये सारे मेरे बच्चे हैं (रुपाली ने कैमरा डॉग की तरफ करते हुए). हाल ही में खबरें छपी कि मुझे अनुपमा के सेट पर कुत्ते ने काट लिया है. ये अब तक की सबसे बड़ी बेकार खबर है. जो मैंने सुनी है. सीरियसली आजतक काफी कुछ मेरे बारे में लिखा गया है. मैंने कभी उसका रिस्पॉन्स नहीं दिया. मैं काम करती हूं, मुझे फर्क नहीं पड़ता है कि मेरे बारे में क्या छप रहा है. लेकिन ये खबर…इतना भी नहीं हुआ कि कम से कम मुझसे पूछ ही लें कि हम स्टोरी छापें या नहीं. कम से कम बेजुबानों को तो छोड़ दो. आप उनके बारे में लिख रहे हो जो अपने लिए स्टैंड भी नहीं ले सकते हैं.’

‘अनुपमा के सेट के बच्चे…’

रुपाली ने आगे कहा, ‘ये सब अनुपमा के सेट के बच्चे हैं. बंदर भी हैं जिन्हें में अपने हाथों से खाना खिलाती हूं. ये सब सेट के बच्चे हैं. ये किसी को नहीं काटेंगे. यहां तक कि कोई भी जानवर आपको नहीं काटेगा. मेरे पास अचानक से मैसेज आने लगे कि आपको डॉग ने बाइट कर लिया है. अरे, आप कैसे अपनी मर्जी से कुछ भी छाप सकते हैं. जो मर्जी में आता है वो आप लोग छाप देते हैं. कम से कम पूछ तो लो. वेरीफाई कर लो. हाथ जोड़कर रिक्वेस्ट हैं, इन बेजुबानों को तो छोड़ दीजिए.’

‘ये शर्मनाक है…’

रुपाली ने फिर कहा, ‘इतने सालों से मैं बच्चों को खिला रही हूं, आजतक कभी ऐसा कुछ नहीं हुआ. जब तक कि वो किसी दर्द में न हो, या किसी गाड़ी के नीचे न फंसे हो, वो यातना में होते हैं तो उन्हें नहीं पता होता है कि आप उन्हें मारने आए हैं या बचाने. उसके ऊपर गाड़ी चढ़ी है तब हुआ होगा तो हुआ होगा, वरना ऐसे कैसे आप अनुपमा के सेट के बच्चों के बारे में लिखते हैं. ये शर्मनाक है. सच में. मुझे लगता है कि दुनिया में और देश में बहुत कुछ चल रहा है उसके बारे में लिखिए. हमारी सेना इतना अच्छा काम कर रही है उसके बारे में लिखिए. हमारे प्रधानमंत्री देश को कितनी ऊंचाईयों पर लेकर गए हैं उसके बारे में लिखिए. मैं बिल्कुल ठीक हूं. हाथ जोड़कर, सिर झुकाकर बोल रही हूं, प्लीज वेरीफाई करिए.’

यह भी पढ़े: Raid 2 के डायरेक्टर ने पहली बार इलियाना डिक्रूज को फिल्म से रिप्लेस करने पर तोड़ी चुप्पी, कहा- उनकी शादी हो गई है और…