Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin: गुम है किसी के प्यार में अपने मौजूदा ट्विस्ट के कारण चर्चा में है. हाल ही में मेकर्स ने अनाउंस किया कि तेजू का किरदार निभाने वाली वैभवी हंकारे शो से बाहर हो गई हैं और भाविका शर्मा की वापसी हुई है, जिसमें वह सवी के रूप में अपनी भूमिका को फिर से निभा रही हैं. उनके आने से फैंस सुपरएक्साइटेड हो गए. हालांकि अब खबर आ रही है कि ऋतुराज का किरदार निभाने वाले सनम जौहर शो से बाहर होने वाले हैं. शो में नई एंट्री के साथ, ऋतुराज का किरदार को खत्म कर दिया जाएगा.
ऋतुराज का किरदार कहेगा शो को अलविदा
टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट की मानें तो, “सवी के किरदार की वापसी के साथ नए ट्रैक पेश किए जा रहे हैं. ऋतुराज का किरदार आगे ट्रैक का हिस्सा नहीं होगा.” इससे पहले, सनम ने गुम है किसी के प्यार में के साथ अपने डेब्यू के बारे में बात की थी. उन्होंने कहा, “यह फिक्शन में मेरा टीवी डेब्यू है. शो की विरासत को आगे बढ़ाने की जिम्मेदारी के रूप में आता है. मुझे लगता है कि मेरी पूरी निष्ठा के साथ अच्छा काम करने की कोशिश करूंगा.”
तेजू और रजत की लेटेस्ट ट्रैक में हुई मौत
गुम है किसी के प्यार में के हालिया ट्रैक की बात करें तो, सवी और नील कार दुर्घटना में रजत और तेजस्विनी को खोकर तबाह हो गए हैं. हालांकि ट्विस्ट तब और बढ़ जाता है, जब रजत और तेजू एक साथ ही कार में मौजूद होते हैं. इससे शक ये है कि क्या दोनों पहले से एक दूसरे को जानते थे, या उनका कोई अतीत है, जो उनके पार्टनर्स को नहीं पता है.
भाविका शर्मा शो में वापस आकर हैं एक्साइटेड
भाविका शर्मा ने शो में वापसी को लेकर अपनी एक्साइटमेंट जाहिर की. उन्होंने कहा, “गुम है किसी के प्यार में एक शो में वापसी से कहीं अधिक है, यह एक ऐसे किरदार के साथ फिर से जुड़ने के बारे में है, जो मेरा हिस्सा बन गया है. सवी की यात्रा हमेशा ताकत और प्यार से भरी रही है और मैं उस दुनिया में वापस कदम रखने पर बहुत सम्मानित महसूस करती हूं. यह वापसी सिर्फ मेरे लिए नहीं है, बल्कि हर उस दर्शक के लिए है, जिसने हम पर विश्वास किया.”
यह भी पढ़ें- Yeh Rishta Kya Kehlata Hai में हुई इस शख्स की नई एंट्री, अरमान-अभीरा की बेटी पूकी हुई किडनैप