Bhojpuri: आप सभी के पसंदीदा एक्टर-सिंगर पवन सिंह की नई फिल्म ‘बजरंगी’ 9 मई को सिनेमाघरों में रिलीज हुई है. इसके बाद वह उन्होंने भारत-पाकिस्तान के बीच हुए तनाव के बाद ‘ऑपरेशन सिंदूर’ नामक गाना रिलीज किया, जिसे सुनने के बाद सभी उनकी प्रशंसा कर रहे है. यह गाना यूट्यूब पैर ट्रेंड कर रहा है. हालाँकि उन्होंने अपना एक और नया गाना रिलीज किया है, जिसका नाम ‘सईया मिलल लडिकइयाँ’ है, जिसे सुनने के बाद अभी दर्शक इसे बहुत पसंद कर रहे है. यह गाने लगातार इंटरनेट पर ट्रेंड कर रहा है. गाने में पवन सिंह ने नीलम गिरी के साथ स्क्रीन शेयर किया है, जो बहुत ही कमाल का लग रहा है.
नीलम के साथ जलेबी बनाते है पवन
गाने की शुरुआत में पवन सिंह हाथ में बन्दुक लिए सोफे पर बैठे रहते है, तब ही नीलम एक डोली से उतरती है. उसके बाद पवन और नीलम एक दूसरे को द्केहते है, फिर नीलम गाने के धुन पर डांस के पास आती है. उसके बाद नीलम और पवन जबरदस्त डांस करते है. ब्लू और रेड कलर के साड़ी में नीलम बहुत ही खूबसूरत नजर आ रही है और पवन उनके साथ जलेबी बनाते हुए दिखाई दते है. ऑन-स्क्रीन पवन सिंह और नीलम गिरी की जोड़ी बहुत ही शानदार लग रही है, जिसे देखकर सभी फैंस बहुत ही खुश हो रहे है. पवन और नीलम एक साथ जलेबी बनाते हुए दिखाई दते है.
गाने के लगातार बढ़ रहे है व्यूज
आपको बता दें, इस गाने को पवन सिंह और शिल्पी राज ने गाया है और इसके बोल आशुतोष तिवारी ने लिखे है. गोल्डी जैसवाल की और से डायरेक्ट इस गाने का म्यूजिक प्रियांशु सिंह ने दिया है. हर बार की तरह इस बार भी इस शानदार गाने के डांस स्टेप्स को सनी सोनकर ने कोरियोग्राफ किया है. उषा फिल्म्स नामक यूट्यूब चैनल पर इस गाने को 4 दिन पहले रिलीज किया गया है, जिसे अब तक 3 मिलियन से भी ज्यादा बार देखा जा चुका है और इसके व्यूज लगातार बढ़ते जा रहे है.
ये भी पढ़ें: Cannes 2025 में आलिया भट्ट नहीं दिखाएंगी फैशन का जलवा? जानें पूरा मामला