EBM News Hindi
Leading News Portal in Hindi

कम समय में बनी इन फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस पर किया धमाल, कमाए करोड़ों रूपए


Superhit Movies: बॉलीवुड में कई ऐसी फिल्में है, जिन्हें बनाने के लिए मेकर्स बहुत पैसा और समय लगाते है. इसके बावजूद उनमें कुछ फिल्में बॉक्स ऑफिस पर चल नहीं पाती है और कुछ ब्लॉकबस्टर हो जाती है. हालांकि बॉक्स ऑफिस में ऐसी भी फिल्में है, जिन्हें बहुत ही कम समय में बनाया गया था और वो बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट साबित हुई. इसी बीच आज हम आपको उन 5 फिल्मों के नाम बताएंगे, जिसकी शूटिंग बहुत ही कम समय में हुई है फिर भी उन्होंने अच्छा कलेक्शन किया है. शूटिंग के समय को जान आप सभी हैरान रह जाएंगे. तो आइये बिना देरी किये इनपर एक नजर डालते है.

काबिल

ऋतिक रोशन और यामी गौतम की फिल्म 25 जनवरी 2017 में रिलीज हुई थी. इस फिल्म को दर्शकों से बहुत प्यार मिला था. 35 करोड़ रुपये में बनाए गए इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस में 208.14 करोड़ रुपये की कमाई की थी. हिंदुस्तान की रिपोर्ट्स के अनुसार, इस ब्लॉकबस्टर फिल्म को बनाने में मात्र 77 दिन लगे थे.

बरेली की बर्फी

18 अगस्त 2017 में रिलीज इस फिल्म में आयुष्मान खुराना, राजकुमार राव और कृति सेनन मुख्य भूमिका में है. इस फिल्म को 20 करोड़ रुपये में बनाया गया था, जिसने 58.75 करोड़ रुपये की कमाई कर हिट साबित हुई थी. रिपोर्ट के मुताबिक. इस फिल्म को बनाने में बस 60 दिन लगे थे.

हाउसफुल 3

अक्षय कुमार की मोस्ट अवेटेड फिल्म हाउसफुल का यह सीक्वल 3 जून 2016 में रिलीज हुआ था. अक्षय की इस कॉमेडी फिल्म को 85 करोड़ रुपये के बजट में बनाया गया था और इसने करीब 195 करोड़ रुपये की कमाई की थी. इस फिल्म की शूटिंग मात्र 38 दिन में खत्म हो गई थी.

जॉली एलएलबी 2

अक्षय कुमार की यह फिल्म जॉली एलएलबी की सीक्वल है, जो 10 फरवरी 2017 में रिलीज हुई थी. इस फिल्म को 45 करोड़ रुपये में बनाया गया था, जिसने 201.34 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया था. रिपोर्ट्स के अनुसार, फिल्म की शूटिंग 1 महीना यानी 30 दिन में खत्म हो गई थी.

तनु वेड्स मनु

कंगना रनौत की सुपरहिट फिल्म, जो 25 फरवरी 2011 में रिलीज हुई थी. इसे 17.5 करोड़ रुपये में तैयार किया था और बॉक्स ऑफिस में इसने 56 करोड़ रुपये की कमाई की थी. इस फिल्म की शूटिंग में भी लगभग 30 दिन लगे.

ये भी पढ़ें: Sitaare Zameen Par का ट्रेलर आते ही नेटीजेंस ने किया ट्रोल, फिल्म को बताया इस हॉलीवुड मूवी की कॉपी