vineet kumar singh :पिछले चार महीनों में छावा, सुपरबॉयज ऑफ मालेगांव और जाट जैसी फिल्मों से अभिनेता विनीत कुमार सिंह खासा चर्चा में हैं. दो दशक के संघर्ष के बाद मिली यह सफलता उनके अभिनय कौशल का परिणाम है. उन्होंने अपनी मौजूदा सफलता और करियर के बारे में उर्मिला कोरी से बात की है.बातचीत के प्रमुख अंश
ईश्वर ने इस बार मेरी कहानी खुद लिखी है
साल 2025 बहुत सारी चीजें लेकर आया है. यह एक ऐसा दौर है, जब थिएटर में फिल्में रिलीज नहीं हो पा रही हैं, जबकि मेरी फिल्में छावा, सुपरबॉयज ऑफ मालेगाव और जाट न सिर्फ अभी भी थिएटर में हैं, बल्कि अच्छा भी कर रही हैं. ईश्वर ने इस बार मेरी कहानी खुद लिखी है. विविधतापूर्ण काम मैं अपने करियर की शुरुआत से कर रहा हूं, पर उनकी रिलीज में बहुत गैप हो जाता था, जिससे लोग भूल जाते थे. मगर इस बार बैक टू बैक फिल्में आयीं, तो लोगों को याद रह गयीं.
एक दिन में सात दिन के बराबर काम करो
मेरी सफलता का जश्न मेरा काम है. पापा के एक गणितज्ञ दोस्त कहते हैं, अच्छे वक्त में सात दिन का काम एक दिन में करो. अब जब समय अच्छा है, तो पूरी ऊर्जा काम में लगा रहा हूं. शूटिंग कर रहा हूं. बेहतरीन स्क्रिप्ट्स पढ़ रहा हूं. मेरी कोशिश रहती है कि अगर कोई निर्देशक मुझ पर 20-25 करोड़ की फिल्म बनाना चाहे, तो उसे लगे कि उसका निवेश सुरक्षित है.अपनी मौजूदा सफलता से यही बदलाव इंडस्ट्री में देखना चाहता हूं.
बनारस जाना काफी सुकून देता है
जब स्क्रिप्ट और शूटिंग से फुरसत मिलती है, तो मुझे बनारस जाना अच्छा लगता है. वहीं जन्मा और पला-बढ़ा हूं, तो गहरा जुड़ाव है. परिवार और दोस्तों के साथ समय बिताता हूं. गंगा में बोटिंग करता हूं. इससे काफी सुकून मिलता है. इंडस्ट्री में दो दशक का संघर्ष रहा. पहले बनारस जाता था तो लोगों के सवालों के जवाब नहीं होते थे, अब लोग मिलने की लाइन लगाते हैं. परिवार तो चुप रहता है, लेकिन दोस्त और शुभचिंतक गर्व से कहते हैं, “देखो, विनीत ने कर दिखाया.”
मुंबई में मेरा बंगला हो
मेरे सफलता की सबसे अच्छी बात जो मुझे लग रही है, वो ये कि मुझसे आम लोग रिलेट कर रहे हैं. ज्यादातर लोगों ने सोशल मीडिया पर ये लिखा है कि विनीत भाई आपकी सफलता हमारी सफलता जैसी है, क्योंकि वो अपनी जिंदगी में पांच या दस साल से किसी चीज को लेकर जूझ रहे हैं. लोग ये भी दुआ मांग रहे हैं कि मुंबई में आपका घर नहीं बंगला हो. मैंने लिखा भी भाई घर ले लूं वो बहुत बड़ी बात होगी. मुझे लगता है कि जिस दिन मैं घर लूंगा, उन्हें लगेगा कि मुंबई में उनका घर हो गया.
साउथ में काम करना जारी रखूंगा
जाट फिल्म के जरिये साउथ फिल्मों में मेरी एंट्री हुई है. मैं आगे भी यह जारी रखूंगा. सनी देओल के साथ काम करना कभी न भूलने वाला अनुभव है. वह निजी जीवन में सॉफ्ट स्पोकन इंसान हैं. उन्होंने सेट पर छोटे भाई जैसा प्यार दिया है. उनको बताया था कि आपकी फिल्मों की टिकट ब्लैक में लेकर देखी है. एक्शन पर बहुत बात हुई. मैं बताना चाहूंगा कि वह इस उम्र में भी एक टेक में एक्शन सीन करते हैं.
अपकमिंग प्रोजेक्ट्स
अपने ड्रीम रोल के बारे में बात करूं, तो मेरी फिल्म मुक्काबाज का जो तेवर है, उस जुनून के साथ पुलिस इंस्पेक्टर का किरदार. मैं कॉमेडी भी एक्सप्लोर करना चाहता हूं. मैंने बहुत पहले अपनी बहन के साथ कुछ लिखा है. देखते हैं कितनी बात बनती है. आने वाले शो में कबीर खान का शो रंगीन, अनुराग कश्यप निशानची और एक वेब सीरीज है