EBM News Hindi
Leading News Portal in Hindi

ऋतिक रोशन-जूनियर NTR की ‘वॉर 2’ ने रिलीज से पहले छापे 100 करोड़, प्री-रिलीज ने खोले पत्ते


War 2: ऋतिक रोशन और जूनियर NTR की मच अवेटेड फिल्म ‘वॉर 2’ ने रिलीज से पहले ही इंडस्ट्री में जबरदस्त हलचल मचा दी है. नॉर्थ और साउथ के दो सुपरस्टार्स के साथ आने से दर्शकों की उम्मीदें चरम पर है. इसी वजह से फिल्म ने 100 करोड़ रुपये का प्री-रिलीज बिजनेस के साथ अब तक का एक बड़ा रिकॉर्ड बना दिया है. आइए बताते हैं पूरी डिटेल.

साउथ मार्केट में भी हाई डिमांड

जूनियर NTR की एंट्री के चलते ‘वॉर 2’ को साउथ इंडियन मार्केट में जबरदस्त रिस्पॉन्स मिल रहा है. रिपोर्ट्स के अनुसार, टॉलीवुड के नामी डिस्ट्रीब्यूटर्स जैसे नागा वामसी और सुनील नारंग इस फिल्म के तेलुगु राइट्स खरीदने के लिए बड़ी रकम ऑफर कर रहे हैं. ऐसा माना जा रहा है कि फिल्म के केवल तेलुगु वर्जन से ही 85 से 120 करोड़ रुपये तक की कमाई हो सकती है.

हाई-ऑक्टेन एक्शन और स्पेशल डांस नंबर

‘वॉर 2’ को एक हाई-ऑक्टेन एक्शन एंटरटेनर बताया जा रहा है. ऋतिक रोशन ने इसके लिए विशेष ट्रेनिंग ली है और फिल्म में एक ग्रैंड डांस नंबर भी होगा, जिसमें ऋतिक और जूनियर NTR एक साथ नजर आएंगे. इस फिल्म का निर्देशन अयान मुखर्जी कर रहे हैं और यह 2019 की हिट फिल्म ‘वॉर’ का सीक्वल है. पिछली फिल्म में टाइगर श्रॉफ विलन थे, जबकि इस बार जूनियर NTR नेगेटिव रोल में दिखाई देंगे. यही फिल्म उनके हिंदी सिनेमा में डेब्यू को भी चिन्हित करती है.

रजनीकांत की ‘कुली’ से टक्कर

‘वॉर 2’ के रिलीज के आसपास ही रजनीकांत की बहुचर्चित फिल्म ‘कुली’ भी सिनेमाघरों में दस्तक दे रही है. लोकेश कनगराज के निर्देशन में बनी इस फिल्म में रजनीकांत के साथ नागार्जुन और आमिर खान भी नजर आएंगे. यह क्लैश बॉक्स ऑफिस पर एक दिलचस्प मुकाबला पेश कर सकता है.

यह भी पढ़े: South Releases: ‘रेड 2’ के बाद थिएटर्स पर होगा साउथ की फिल्मों का कब्जा, फटाफट पढ़े लिस्ट