Sikandar Box Office Collection Day 33: एआर मुरुगादॉस की ओर से निर्देशित एक्शन-फैमिली ड्रामा ‘सिकंदर’ का खेल बॉक्स ऑफिस पर खत्म हो गया है. फिल्म की रिलीज से पहले सलमान खान स्टारर इस फिल्म का खूब हाइप था, लेकिन रिलीज के बाद फिल्म 100 करोड़ में ही दम तोड़ गई. सलमान खान के साथ रश्मिका मंदाना, सत्यराज, काजल अग्रवाल और शरमन जोशी जैसे स्टार्स भी इसका हिस्सा हैं. ऐसे में सिकंदर ने टोटल कितनी कमाई की है, आइए जान लेते हैं.
सिकंदर बॉक्स ऑफिस कलेक्शन डे 33
30 मार्च को ईद के मौके पर रिलीज हुई ‘सिकंदर’ ने पहले दिन 26 करोड़ रुपये से ओपनिंग की थी. इस शानदार शुरुआत को देखते हुए मेकर्स को उम्मीद थी कि फिल्म कम से कम 150-200 करोड़ आसानी से कमा लेगी, लेकिन ऐसा नहीं हुआ. फिल्म ने रिलीज के 33वें दिन Sacnilk की रिपोर्ट के मुताबिक, 0.01 करोड़ रुपए की कमाई की है. इसके बाद फिल्म की टोटल कमाई 110.36 करोड़ रुपये तक पहुंच गई है.
सिकंदर का बॉक्स ऑफिस रिपोर्ट
Sikandar Week 1 Collection- 90.25 करोड़
Sikandar Week 2 Collection- 17.55 करोड़
Sikandar Week 3 Collection- 2.1 करोड़
Sikandar Box Office Collection Day 20- 0.05 करोड़
Sikandar Box Office Collection Day 21- 0.09 करोड़
Sikandar Box Office Collection Day 22- 0.13 करोड़
Sikandar Box Office Collection Day 23- 0.06 करोड़
Sikandar Box Office Collection Day 24- 0.04 करोड़
Sikandar Box Office CollectionDay 25- 0.05 करोड़
Sikandar Box Office Collection Day 26- 0.05 करोड़
Sikandar Box Office Collection Day 27- 0.01 करोड़
Sikandar Box Office Collection Day 28- 0.01 करोड़
Sikandar Box Office CollectionDay 29- 0.01 करोड़
Sikandar Box Office Collection Day 30- 0.01 करोड़
Sikandar Box Office Collection Day 31- 0.01 32 करोड़
Sikandar Box Office Collection Day 33- 0.01 करोड़
सिकंदर की कुल कमाई- 110.36 करोड़ रुपये
यह भी पढ़े: South Releases: ‘रेड 2’ के बाद थिएटर्स पर होगा साउथ की फिल्मों का कब्जा, फटाफट पढ़े लिस्ट