EBM News Hindi
Leading News Portal in Hindi

किंजल में गुस्से में इस शख्स को मारा थप्पड़, राही और प्रेम के कमरे में सोने की जिद्द करेगी प्रार्थना


Anupama Twist: स्टार प्लस का हिट शो अनुपमा अपनी इमोशनल और दिलचस्प कहानी से दर्शकों को टीवी स्क्रीन से बांधे रखता है. मौजूदा ट्रैक में, शाह परिवार में एक बड़ा ट्विस्ट तब आता है, जब माही और आर्यन बिना किसी को बताए चुपके से शादी कर लेते हैं. उनकी अचानक शादी एक बहुत बड़ा झटका है, जिससे पूरा परिवार परेशान और उलझन में है.

माही को समझाती है अनुपमा

अनुपमा कोठारी और शाह परिवार को शांत करती है और सभी को माही और आर्यन की शादी को स्वीकार करने के लिए मना लेती है. हालांकि, ड्रामा यहीं खत्म नहीं होता. अनुपमा माही को खरी-खोटी सुनाती है. वह एक मां के रूप में चिंता व्यक्त करती है. वह माही को याद दिलाती है कि परिवार या भविष्य के बारे में सोचे बिना जल्दबाजी में लिए गए फैसले परेशानी का कारण बन सकते हैं.

किंजल माही को मारेगी थप्पड़

माही सबकी बातें सुनकर परेशान हो जाती है और अनु को सुनाना शुरू कर देती है. बेटी की बदतमीजी देखकर किंजल आगे आएगी और माही को जोरदार थप्पड़ जड़ेगी. हालांकि अनुपमा माही से रिक्वेस्ट करती है कि अगर उसने शादी कर ली है, तो अब उसे निभाए और सबके साथ ईमानदारी से रहे. अपनी नानी की ओर से कही इन बातों को सुनकर माही शॉक्ड हो जाती है. वह सोचती है कि अब सारी चीजे वह गंभीरता से सोचेगी और समझने की कोशिश करेगी. वह अनु से माफी भी मांगेगी और कहेगी कि वह आर्यन से प्यार करती है.

अनुपमा के आने वाले एपिसोड में क्या दिखाया जाएगा

अनुपमा के आने वाले एपिसोड में दर्शक देखेंगे कि प्रार्थना काफी डरी हुई है. वह अचानक राही और प्रेम के कमरे में आ जाएगी और उनसे कहेगी कि वह उनके साथ सोना चाहती है. कपल हैरान रह जाते हैं और पहली बार वह प्रार्थना के शरीर पर चोट को नोटिस करेंगे. रात को जब तीनों सो जाएंगे, तो राही को सपना आएगा कि गौतम कमरे में आया है और प्रार्थना को लेकर चला गया.

यह भी पढ़ें- Jaat, Kesari 2 और Raid 2 ने बॉक्स ऑफिस पर मचाया धमाल, एक महीने में 300 करोड़ की कमाई, थिएटरों में लौटी रौनक