Anu Malik: बॉलीवुड के मशहूर सिंगर अभिजीत भट्टाचार्य अपने सुपरहिट गानों के साथ-साथ बेबाक अंदाज के लिए भी जाने जाते हैं. कभी शाहरुख खान को हकला कहने की वजह से तो कभी सलमान खान को नशेड़ी और गुंडा कहने को लेकर. इस बीच गायक एक बार फिर सुर्खियों में हैं. उन्होंने अपने लेटेस्ट इंटरव्यू में शाहरुख खान की 21 साल पहले रिलीज हुई फिल्म ‘मैं हूं ना’ के हिट गाने ‘गोरी गोरी…’ को लेकर एक बड़ा खुलासा किया है. उन्होंने बताया कि कैसे इस गाने को पहले वह गाने वाले थे, लेकिन फिर बाद में इस गाने को अनु मलिक ने उनसे चुरा लिया था.
‘अनु मलिक बहुत क्रेजी…’
अभिजीत भट्टाचार्य ने मैशेबल इंडिया को दिए लेटेस्ट इंटरव्यू में कहा, ‘जब भी कभी अनु मलिक का कोई गाना होता है ना तो उनका बस चले तो खुद पर भी पिक्चराइज करें. वो बहुत क्रेजी हैं. वो बोल सकता है कि ये गाना बहुत अच्छा है, मैं गाऊंगा, मेरे ऊपर ही पिक्चराइज कर दो. मतलब, इतना क्रेजी है! बोल रहा हूं इसलिए क्योंकि अब तो वो टाइम गया. मैं सेल्फिश हूं, अब तो कोई फर्क नहीं पड़ता. अभी किसी का भी टाइम नहीं है.’
‘गोरी गोरी मेरा गाना था…’
अभिजीत ने आगे यह भी कहा, ‘उस पिक्चर में गोरी गोरी मेरा गाना था. क्या आप विश्वास कर सकते हैं? (अनु मलिक की नकल करते हुए) चोरी चोरी… अब ये हो गया. मैंने क्या गाया था- फाड़. मुझे लगता है, मैंने और केके ने. बाद में देखता हूं कि भाईसाब उनका (अनु मलिक) की आवाज आ गई. इस गाने (तुम्हें जो मैंने देखा, तुम्हें जो मैंने जाना…) में भी ऐसा ही कुछ होने वाला था.’ उन्होंने फिर हिंट देते हुए कहा, ‘तुम्हें जो मैंने देखा…’ गाना भी लगभग उसी तरह से चला गया.’
अभिजीत का मानना था कि यदि उन्हें रिहर्सल के लिए सही समय दिया जाता तो ‘तुम्हें जो मैंने देखा’ गाने को वह और भी अच्छा कर सकते थे. वह बोले, ‘अगर ये गाने को पहले से मुझे रिहर्सल करा के अगर गाना पहले से बोलता. सेट पर बुला के गवाया अचानक, डबिंग करवाया. मैं सक्षम हूं, फटाफट गा दिया. लेकिन अगर फटाफट की जगह तैयारी करके आते, तो ये गाना इसमें भी बड़ा ऐतिहासिक होता.’
यह भी पढ़े: Govinda की पत्नी सुनीता आहूजा ने एक्टर के करियर पर उठाए सवाल, बोलीं- दो कौड़ी के पैसे…