Govinda 90 के दशक में अपनी एक्टिंग से दर्शकों का दिल जीतने के बाद लंबे वक्त से फिल्म इंडस्ट्री से दूर हैं. एक तरफ जहां उनके फैंस उन्हें बड़े पर्दे पर लौटता देखने के लिए बेकरार हैं तो वहीं, उनकी पत्नी और बच्चे भी गोविंदा को फिर से एक्टिंग करते देखना चाहते हैं. यह बात खुद एक्टर की पत्नी सुनीता आहूजा ने एक लेटेस्ट इंटरव्यू में बताई है. आइए बताते हैं उन्होंने क्या कुछ कहा है.
क्या गोविंदा की संगति नहीं है अच्छी?
सुनीता आहूजा ने जूम के साथ एक खास बातचीत में कहा, ‘मैं हमेशा गोविंदा से कहती हूं कि आप एक लीजेंड स्टार हैं, आप 90 के दशक के राजा थे. आज की पीढ़ी के बच्चे आपके गानों पर नाचते हैं. मैं उनसे बेहतर कंपनी रखने के लिए कहती रहती हूं. आप जैसे लीजेंड घर पर क्यों बैठे हैं? आपकी उम्र के एक्टर बहुत काम कर रहे हैं, जिनमें अनिल कपूर, सुनील शेट्टी और जैकी श्रॉफ शामिल हैं. आप काम क्यों नहीं करते? हम गोविंदा को फिल्मों में देखना मिस करते हैं.’
उन्होंने आगे कहा, ‘मेरे बच्चे और मैं उन्हें स्क्रीन पर देखने के लिए बेताब हैं. आप जिस कंपनी और दोस्तों के साथ घूम रहे हैं, वे आपके लिए अच्छा नहीं कह रहे हैं, बस हां में हां मिलाते हैं, उनका इरादा उनके लिए अच्छा नहीं है. मैं उनके इन सो-कॉल्ड दोस्तों से कहना चाहती हूं – गोविंदा आपकी फाइनैंशियल मदद भी करते हैं, आप उन्हें सही रास्ता क्यों नहीं दिखाते?’
90 के दशक से बाहर नहीं आ रहे गोविंदा?
सुनीता आहूजा ने यह इंटरव्यू में यह भी कहा कि गोविंदा बदलते समय को स्वीकार करने के लिए तैयार नहीं हैं और अभी भी 1990 के दशक में अटके हुए हैं. उन्होंने कहा, ’90 का दशक चला गया, अब 2025 है. 90 के दशक की स्टाइल की फिल्म कोई नहीं देख रहा. उसकी जिंदगी बर्बाद क्यों कर रहे हो दो कौड़ी के पैसे के लिए? उससे कहो कि वजन कम करे या हैंडसम दिखे. हमें बुरा लगता है कि इतना दिग्गज एक्टर घर पर बैठा है. फिल्म इंडस्ट्री में कलाकारों को अपनी वाह-वाही सुनना अच्छा लगता है, वे सच नहीं सुनना चाहते. 90 के दशक में वाह-वाही थी, गोविंदा जैसा कोई एक्टर नहीं है, लेकिन उन्हें अच्छी फिल्में करनी हैं और अच्छे डायरेक्टर का चयन करना है.’
यह भी पढ़े: Raid 2 Worldwide Collection: अजय देवगन की ‘रेड 2’ ने वर्ल्डवाइड जाट के तोड़े रिकॉर्ड, सिकंदर को ध्वस्त करने के करीब