Raveena Tandon: पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारतीय सेना ने ऑरपेशन सिंदूर के तहत पाकिस्तान और पीओके में नौ आतंकवादी बुनियादी स्थलों पर लक्षित हमले किए. इसके बाद दोनों देशों के बीच कई ड्रोन और मिसाइल अटैक भी हुए. इसी बीच अब सोशल मीडिया पर एक मिसाइल की फोटो तेजी से वायरल हो रही है. इसमें बॉलीवुड एक्ट्रेस रवीना टंडन का नाम लिखा आ रहा है. हालांकि यह तसवीर फेक नहीं बल्कि साल 1999 में हुए कारगिल वॉर के समय की है.
रवीना टंडन को लेकर पाकिस्तान ने की थी चौंकाने वाली मांग
बॉलीवुड एक्ट्रेस रवीना टंडन ने खुद इस बात को कबूल किया था कि 1999 में उनके नाम की मिसाइड पाकिस्तान भेजी गई थी. रवीना ने दैनिक भास्कर को दिए इंटरव्यू में बताया कि कारगिल युद्ध के समय जब भारतीय सैनिकों ने वीरगति पाई, तो भारत सरकार ने पाकिस्तान से उनके शव वापस मांगे. इस पर पाकिस्तान की ओर से जो प्रतिक्रिया आई, उसने सभी को हैरान कर दिया. उन्होंने कथित तौर पर कहा था कि अगर भारत, रवीना टंडन और माधुरी दीक्षित को पाकिस्तान भेजे, तो वे बदले में भारतीय सैनिकों के शव लौटा देंगे.

रवीना टंडन के नाम से पाकिस्तान को भेजी गई थी मिसाइल
दरअसल, उस समय पाकिस्तान के तत्कालीन प्रधानमंत्री नवाज शरीफ को रवीना टंडन का बहुत बड़ा फैन माना जाता था. इस संदर्भ में जब पाकिस्तान की ओर से अजीब बयान सामने आया, तो भारतीय वायुसेना ने एक प्रतीकात्मक प्रतिक्रिया दी. IAF ने कारगिल संघर्ष के दौरान एक मिसाइल पाकिस्तान भेजी. जिसके ऊपर लिखा, “रवीना टंडन की तरफ से नवाज शरीफ को.” मिसाइल पर एक तीर के साथ दिल का चित्र भी बनाया गया था.
इतिहास का हिस्सा बनकर खुश हैं रवीना टंडन
रवीना टंडन ने उसकी इंटरव्यू में कहा था कि वो सेना को सपोर्ट करने कारगिल भी गई थी. उन्होंने कहा, मुझे इतिहास का हिस्सा बनने पर काफी खुशी होती है. सुना है गुलमर्ग और लेह में जो म्यूजियम है, वहां मिसाइल की तसवीर भी रखी गई है. 90 के दशक की सेंसेशन रहीं रवीना टंडन अपनी खूबसूरती से आज भी फैंस को घायल कर देती हैं. अभिनेत्री ने 1991 में फिल्म “पत्थर के फूल” से एक्टिंग लाइन में डेब्यू किया था. उनकी कुछ बेहतरीन फिल्मों में “मोहरा”, “अंदाज अपना अपना”, “खिलाड़ियों का खिलाड़ी”, “जिद्दी” और “बड़े मियां छोटे मियां” शामिल है.
यह भी पढ़ें- Fact Check: कियारा आडवाणी-सिद्धार्थ मल्होत्रा बेबी गर्ल के बने माता-पिता, न्यूबोर्न संग तसवीर वायरल, जानें सच्चाई