EBM News Hindi
Leading News Portal in Hindi

इवेंट के चीफ गेस्ट बने साउथ एक्टर हुए बेहोश, मच गई अफरा तफरी


Vishal Krishna Reddy: एक्टर विशाल हाल ही में ट्रांसजेंडर समुदाय के एक इवेंट में शामिल हुए थे. यह इवेंट ट्रांसजेंडर ब्यूटी पेजेंट मिस कूवगम 2025 थी, जिसके लिए वह विल्लूपुरम स्थित कूवगम गांव गए थे. इस इवेंट में वह चीफ गेस्ट थे और उनके साथ पूर्व मंत्री के.पोनमुडी भी मौजूद थे. लेकिन अचानक इवेंट के दौरान विशाल बेहोश हो गए और वहां अफरा तफरी मच गई. वह मौजूद लोगों ने उन्हें होश में लाने की कोशिश की और जब उन्हें होश आया तो उन्हें एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया. इलाज के बाद डॉक्टरों ने उनकी हालत स्थिर बताई.

खाना न खाने की वजह से हुए बेहोश

बेहोश होने के बाद वहां मौजूद कुछ लोगों ने तस्वीरें ली थी, जो इंटरनेट पर वायरल हो गई थी. इसी बीच विशाल की टीम ने एक ऑफिशियल नोट जारी किया, जिसमें उनकी हेल्थ अपडेट दी गई. उस नोट में लिखा था, एक्टर विशाल के हेल्थ के बारे में आई खबरों को स्पष्ट करते हुए यह बताना चाहते है कि ट्रांसजेंडर समुदाय की ओर से आयोजित एक कार्यक्रम में चीफ गेस्ट के रूप में वह पहुंचे थे, जहां थकान की वजह से वह बेहोश हो गए. बाद में यह पता चला कि उन्होंने दोपहर में खाना न खाकर सिर्फ जूस पिया था, जिसके बाद उन्हें कमजोरी महसूस हुई थी. इसी वजह से वह बेहोश हो गए थे. डॉक्टरों ने इस बात को कन्फर्म किया कि विशाल अब ठीक है और उन्हें रेगुलर खाने पीने की सलाह दी गई है.

हेल्थ प्रॉब्लम से परेशान है एक्टर

आपको बता दें, एक्टर विशाल की तबियत कुछ समय से ठीक नहीं चल रही है, जिससे वह परेशान है. जनवरी 2025 में उन्हें डेंगू हुआ था, इसके बाद फिल्म माधा गज राजा के प्री-रिलीज इवेंट में भी उन्हें तेज बुखार था, जिस वजह से माइक पकड़ते वक्त वह कांपते नजर आए थे. विशाल साउथ के सबसे मशहूर एक्टर्स में से एक है. उन्होंने कई सुपरहिट फिल्में की है. इसी साल उनकी फिल्म माधा गज राजा रिलीज हुई है. हालांकि इस फिल्म को 2012 में बनाया गया था, लेकिन 2025 में इसे रिलीज किया गया. इसके बाद वह 2017 की फिल्म थुप्पारिवालम के सिक्वल में नजर आने वाले है.

ये भी पढ़ें: Mahavatar Narsimha: भगवान नरसिम्हा की दहाड़ से गूंज उठेगा सिनेमाघर, दिव्य गर्जन के साथ फिल्म की रिलीज डेट का हुआ ऐलान