Mahavatar Narsimha: निर्माता हॉम्बले फिल्म्स और क्लीम प्रोडक्शंस की आगामी फिल्म ‘महावतार नरसिम्हा’ का टीजर आज रिलीज किया गया है, जिसे अश्विन कुमार ने डायरेक्ट किया है. फिल्म का टीजर रिलीज होते ही फैंस बहुत ज्यादा एक्साइटेड हो गए है, साथ ही इसकी प्रशंसा कर रहे है. इस फिल्म का उद्देश्य दर्शकों को गहराई में ले जाना है, जिससे वह महावतार नरसिम्हा की असली ताकत महसूस कर सके. इसी के साथ मेकर्स ने फिल्म के रिलीज डेट का भी ऐलान कर दिया है.
कब रिलीज होगी फिल्म?
होम्बले फिल्म्स और क्लीम प्रोडक्शन ने नरसिम्हा जयंती के अवसर पर फिल्म को रिलीज करने की घोषणा की है. 25 जुलाई 2025 को यह फिल्म सिनेमाघरों में दस्तक देगी. फिल्म का भव्य ऐलान करते हुए मेकर्स ने टीजर जारी किया है, जिसमें महावतार नरसिम्हा की गर्जन आवाज से उनकी ताकत और उनके प्रभाव का अनुभव किया जा सकता है. टीजर में उनकी झलक दिखाई गई है, साथ ही दर्शकों को यह संदेश दिया गया है कि जब जब आस्था पर संकट आएगा, तब तब वो प्रकट होंगे. इस फिल्म को सांस्कृतिक विविधता, बेहतरीन फिल्म तकनीक और मजबूत कहानी के साथ 3D और पांच भाषाओं में रिलीज किया जाएगा.
‘भगवान नरसिम्हा के दिव्य दर्शन का अनुभव करें…’
दमदार बैकग्राउंड म्यूजिक और विजुअल के साथ इस के टीजर रिलीज करते हुए मेकर्स ने कैप्शन में लिखा, 25 जुलाई 2025 को थिएटर में आकर इस भव्य दर्शन का अनुभव करें, महाशक्तिशाली गरज को महसूस करें और बड़े पर्दे पर एक नए एक्सपीरियंस को पाए. हम पेश कर रहे हैं #MahavatarNarsimhaGlimpse. आत्मा में गूंजे दिव्य गर्जना! इसे अनुभव कर जीएं और विश्वास करें. MahavatarNarasimha एक महाकाव्य है, जो भगवान नरसिम्हा की कथा को बड़े पर्दे पर जीवंत करता है. यह भगवान विष्णु का सबसे शक्तिशाली और डरावना रूप है, जो आधा इंसान और आधा शेर है.
ये भी पढ़ें: Dude Movie: ड्रैगन फिल्म के प्रदीप रंगनाथन की नई फिल्म का पोस्टर आउट, जानें कब होगी रिलीज