EBM News Hindi
Leading News Portal in Hindi

Indian Idol विजेता Pawandeep Rajan को स्पेशल वार्ड में किया गया शिफ्ट, इस दिन होंगे डिस्चार्ज


Pawandeep Rajan Discharge Update: इंडियन आइडल 12 के विजेता और लोकप्रिय सिंगर पवनदीप राजन के फैंस के लिए राहत की खबर है. 5 मई को हुए गंभीर सड़क हादसे के बाद उन्हें तुरंत अस्पताल में भर्ती कराया गया था. एक्सीडेंट में पवनदीप को कई जगह फ्रैक्चर हुए थे, जिसके चलते 8 घंटे की सर्जरी की गई और तीन ऑपरेशन सफलतापूर्वक किए गए. पहले उन्हें ICU में रखा गया था, लेकिन अब उनकी हालत में तेजी से सुधार हो रहा है. ऐसे में आइए बताते हैं पवनदीप राजन कब तक डिस्चार्ज होंगे?

कब तक डिस्चार्ज होंगे पवनदीप राजन?

पवनदीप राजन की हेल्थ को लेकर अस्पताल प्रशासन ने जानकारी दी है कि अब उन्हें आईसीयू से शिफ्ट कर स्पेशल वॉर्ड में रखा गया है और वह अब सॉलिड भोजन भी ले पा रहे हैं. और यदि उनकी रिकवरी ऐसे ही जारी रही तो आने वाले सोमवार या मंगलवार को उन्हें डिस्चार्ज किया जा सकता है.

कैसे हुआ पवनदीप राजन का एक्सीडेंट?

पवनदीप की टीम ने भी बयान में बताया था कि वह अभी डॉक्टर्स की निगरानी में हैं, लेकिन अब खतरे से बाहर हैं. पवनदीप का यह एक्सीडेंट तब हुआ जब वह उत्तराखंड से दिल्ली की यात्रा पर थे और ड्राइवर को झपकी आ गई, जिससे गाड़ी एक कैंटर से टकरा गई. इस हादसे ने उनके फैंस को चिंता में डाल दिया था, लेकिन अब सबकी दुआओं का असर नजर आ रहा है. फैंस उनके जल्द स्वस्थ होने की कामना कर रहे हैं और सोशल मीडिया पर लगातार शुभकामनाएं भेज रहे हैं. एक यूजर ने उनकी पोस्ट पर कमेंट करते हुए लिखा, ‘जल्दी ठीक हो जाइए पवनदीप.’ दूसरे यूजर ने लिखा, ‘माता रानी आपको जल्दी स्वस्थ करें और माता रानी का आशीर्वाद बना रहे आप पर सदा.’

यह भी पढ़े: Sanam Teri Kasam 2 को हर्षवर्धन राणे ने ठुकराया, मावरा होकेन बनी वजह, जानें पूरा मामला