Varun Dhawan Upcoming Movies: साल 1997 की फिल्म ‘बॉर्डर’ के सीक्वल को मेकर्स बड़े पर्दे पर लाने की तैयारी कर रही है. जनवरी 2025 से फिल्म की शूटिंग भी शुरू हो चुकी है. भारतीय सेना की ताकत और उनके संघर्ष पर बनी इस फिल्म में सनी देओल लीड रोल में नजर आए थे. इसीबीच एक बड़ी अपडेट सामने आई कि वरुण धवन फिल्म बॉर्डर 2 में कर्नल के किरदार में नजर आने वाले है. मिड डे की रिपोर्ट्स ने इस बात का खुलासा किया, जिसके बाद वरुण काफी सुर्खियां बटोर रहे है. कॉमेडी और रोमांटिक फिल्म के बाद वरुण पहली बार भारतीय सेना के किरदार में नजर आने वाले है और फैंस उन्हें इस रूप में देखने के लिए बहुत एक्साइटेड है. तो आइए आज हम आपको वरुण धवन की आने वाली फिल्म की लिस्ट बताते है.
सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी
निर्देशक शशांक खेतान की फिल्म ‘सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी’ 12 सितंबर 2025 में रिलीज हो सकती है. यह एक रोमांटिक कॉमेडी फिल्म है, जिसके निर्माता कारण जौहर है. फिल्म में वरुण धवन और जान्हवी कपूर मुख्य किरदार में नजर आयेंगे. साथ ही रोहित सर्राफ, सान्या मल्होत्रा, अभिनव शर्मा, मनीष पॉल, अक्षय ओबेरॉय और कई कलाकार शामिल है. इससे पहले भी वरुण जान्हवी कपूर के साथ ‘बवाल’ फिल्म में स्क्रीन शेयर कर चुके है और ये उनदोनों की साथ में दूसरी फिल्म है.
बॉर्डर 2
अनुराग सिंह की ओर से निर्देशित यह फिल्म सनी देओल की फिल्म ‘बॉर्डर’ की सिक्वल है, जो साल 1997 में रिलीज हुई थी. कई साल बाद बीतने के बाद मेकर्स ने इसके सीक्वल की तैयारी शुरू कर दी है. फिल्म में वरुण धवन कर्नल होशियार सिंह दहिया के किरदार में होंगे. यह फिल्म 23 जनवरी 2026 में रिलीज हो सकती है. वरुण के साथ दिलजीत दोसांझ, अहान शेट्टी, रश्मिका मंदाना, सुनील शेट्टी, मौनी रॉय और कई अन्य कलाकार नजर आएंगे.
ये भी पढ़ें: Border 2: सनी देओल की फिल्म में दिखेंगे वरुण धवन, इस किरदार से फैंस को करेंगे इंप्रेस