EBM News Hindi
Leading News Portal in Hindi

सनी देओल की फिल्म में दिखेंगे वरुण धवन, इस किरदार से फैंस को करेंगे इंप्रेस


Border 2: बॉलीवुड में अब तक कई ऐसी फिल्में बन चुकी है, जो हमारी भारतीय सेना के संघर्ष और उनकी ताकत को दर्शाते है. 1997 में भी एक ऐसी ही फिल्म बॉर्डर रिलीज हुई थी, जिसमें सनी देओल ने अपने अभिनय से इस फिल्म को सुपरहिट बना दिया. यह फिल्म उनके बेहतरीन फिल्मों में से एक है. इतने साल बीतने के बाद मेकर्स इसके सीक्वल बॉर्डर 2 को लाने वाले है. इसी बीच जागरण की रिपोर्ट्स के अनुसार यह अपडेट सामने आई है कि इसमें वरुण धवन भी शामिल होंगे. हालांकि मेकर्स ने उनके रोल की जानकारी नहीं दी है.

इस किरदार में नजर आयेंगे वरुण धवन

कॉमेडी और रोमांटिक फिल्मों में नजर आने वाले वरुण धवन इन दिनों अपने आने वाले फिल्मों को लेकर बहुत बीजी चल रहे है. एक साथ वह कई प्रोजेक्ट्स पर काम भी कर रहे है, जिनमें बॉर्डर 2 भी शामिल है. वरुण धवन के साथ इस फिल्म में दिलजीत दोसांझ भी वायु सेना अधिकारी और अहान शेट्टी नौसेना कमांडर के रोल में नजर आने वाले है. मिड डे की एक रिपोर्ट में बताया गया है कि वरुण इस फिल्म में नायक होशियार सिंह दहिया की भूमिका में दिखाई देंगे, जिन्हें 1971 में भारत पाकिस्तान वॉर के बाद कर्नल का पद सौंपा गया था. साथ ही उने परमवीर चक्र से भी सम्मानित किया गया था.

वरुण धवन ने जवानों के साथ मनाया सेना दिवस

रिपोर्ट के अनुसार, जनवरी 2025 में बॉर्डर 2 की शूटिंग शुरू हुई थी, जिसके लिए वरुण धवन 2 महीने पहले से ही इसकी तैयारी कर रहे थे. इसी बीच वह एक भारतीय सेना के ऑफिसर्स से भी मिले और अपने लुक के लिए डिजाइनर शीतल शर्मा के बनाए कपड़ों को भी देखा. भारतीय जवानों के साथ सेना दिवस सेलिब्रेट कर उनसे उनके जीवन के अनुभवों पर भी चर्चा की. फिल्म में होशियार सिंह दहिया की हरियाणा के गांव से सेना में भर्ती और 1971 के कारगिल युद्ध तक के संघर्ष को वरुण धवन अपने अभिनय से दिखाएंगे. इस किरदार को शानदार बनाने के लिए वरुण ने अपने फिटनेस पर भी मेहनत की है.

ये भी पढ़ें: Bhool Chuk Maaf: अब ओटीटी पर नहीं देख पाएंगे राजकुमार राव की मूवी, बुरी फंसी फिल्म