EBM News Hindi
Leading News Portal in Hindi

Operation Sindoor : अग्नि पाथ! मांगती सिंदूर दुनिया, फूटा अमिताभ बच्चन का गुस्सा


Operation Sindoor : भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव जारी है. इस बीच बॉलीवुड एक्टर अमिताभ बच्चन की प्रतिक्रिया पहलगाम आतंकी हमले को लेकर आई है. उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर लिखा–छुट्टियां मानते हुए लोगों को उस राक्षस ने निशाना बनाया. निर्दोष पति पत्नी को बाहर खींच कर, पति को नग्न कर, उसके धर्म की पूर्ति करने के बाद गोली मारी गई. जब गोली मारी जाने लगी, तो पत्नी ने घुटने पे गिर कर, रो–रो अनुरोध किया. उसने अनुरोध किया कि मेरे पति को मत मारो. इसके बाद भी उसके पति को उस बुजदिल राक्षस ने बेहद बेरहमी से गोली मार दी. पत्नी को विधवा बना दिया  !!

Operation sindoor : अग्नि पाथ! मांगती सिंदूर दुनिया, फूटा अमिताभ बच्चन का गुस्सा 2

आगे एक्टर ने लिखा कि जब पत्नी ने कहा “मुझे भी मार दो”  !! तो राक्षस ने कहा “ नहीं  ! तू जाके, ” …. ” को बता “ ! बेटी की मनःस्थिति पर, पूज्य बाबूजी की एक कविता की पंक्ति याद आयी. मानो, वो बेटी  ” …. “  के पास गई, और कहा –“ है चिता की राख कर में, मांगती सिंदूर दुनिया “ .. (बाबूजी की पंक्ति) तो  “ …. “ ने  दे दिया सिंदूर  !!! OPERATION SINDOOR !!!
जय हिन्द
जय हिन्द की सेना
तू ना थमें गा कभी ; तू न मुड़ेगा कभी ; तू न झुकेगा कभी
कर शपथ , कर शपथ, कर शपथ !
अग्नि पाथ! अग्नि पाथ ! अग्नि पाथ  !!!

The post Operation Sindoor : अग्नि पाथ! मांगती सिंदूर दुनिया, फूटा अमिताभ बच्चन का गुस्सा appeared first on Prabhat Khabar.