Salman Khan: भारत और पाकिस्तान के बीच हाल ही में चल रहे संघर्ष के बाद शनिवार को दोनों देशों ने सीजफायर की घोषणा की. इस सीजफायर पर बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान ने राहत व्यक्त करते हुए सोशल मीडिया पर लिखा, “सीजफायर के लिए शुक्र है.” हालांकि, कुछ ही समय बाद उन्होंने यह पोस्ट डिलीट कर दिया. सलमान के इस ट्वीट को लेकर सोशल मीडिया पर बहस छिड़ गई है और कई यूजर्स ने उन पर तीखा हमला किया है.

सीजफायर पर सलमान का ट्वीट
सलमान खान का यह ट्वीट सोशल मीडिया पर हलचल का कारण बना. एक ओर जहां कुछ लोग सलमान की इस प्रतिक्रिया को सकारात्मक मानते हुए सीजफायर का स्वागत कर रहे थे, वहीं दूसरी ओर कई यूजर्स ने उन्हें आड़े हाथों लिया. इन यूजर्स का कहना था कि जब भारतीय सेना ने ऑपरेशन सिंदूर चलाया था, तब सलमान ने कोई प्रतिक्रिया नहीं दी थी, लेकिन जैसे ही सीजफायर की घोषणा हुई, उन्होंने ट्वीट किया और बाद में उसे डिलीट कर दिया. एक यूजर ने ट्वीट किया, “सीजफायर उतनी देर चला जितना सलमान खान की फिल्म थिएटर में चलती है.”
सोशल मीडिया पर तीखी प्रतिक्रियाएं
सलमान खान को लेकर ट्विटर पर बहस तेज हो गई. कई यूजर्स ने सलमान की चुप्पी को लेकर सवाल उठाए और आरोप लगाया कि वह सिर्फ तब बोलते हैं जब पाकिस्तान से शांति की बात होती है. एक यूजर ने लिखा, “सलमान खान और अन्य बॉलीवुड सितारे, जिनका पाकिस्तान और मध्य-पूर्व में बड़ा फैन बेस है, इनकी कोई भी आलोचना नहीं होती. वे जानते हैं कि भारतीय राष्ट्रवादी इनसे कुछ नहीं कर सकते.”
इसके अलावा, कुछ अन्य यूजर्स ने सलमान को देशद्रोहियों के रूप में पेश किया और उन्हें भारत की बजाय पाकिस्तान के पक्ष में खड़ा होने का आरोप लगाया. एक यूजर ने कहा, “सलमान पाकिस्तान के साथ शांति चाहते हैं क्योंकि वह अफगान लड़कियों के प्रति सच्चे प्रेमी बनना चाहते हैं. वह भारत के लिए नहीं, बल्कि खुद को पाकिस्तानी मीडिया में हीरो बनाने की कोशिश कर रहे हैं.”
Also Read: विदेश सचिव विक्रम मिस्री का बड़ा बयान, पाकिस्तान ने सैन्य समझौते का उल्लंघन किया, भारत की कड़ी चेतावनी