Sitaare Zameen Par: आमिर खान की फिल्म ‘सितारे जमीन पर’ 20 जून को सिनेमाघरों में दस्तक दे रही है. 8 मई को फिल्म का ट्रेलर रिलीज होने वाला था, हालांकि भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव और सुरक्षा की चिंता को देखते हुए आमिर खान और उनकी प्रोडक्शन टीम ने ट्रेलर को रिलीज करने का फैसला स्थगित कर दिया. आमिर की प्रोडक्शन टीम के एक सूत्र ने बताया कि इस समय फिल्म का ट्रेलर जारी कर इसका प्रचार करना सही नहीं होगा. हमारा देश अभी कड़े सुरक्षा मुद्दों को सामना कर रहा है, जिसका हम सभी को समर्थन करना चाहिए.
आमिर खान की प्रोडक्शन टीम ने दिखाई संवेदना
सूत्र ने आईएएनएस के साथ एक इंटरव्यू में बताया कि ‘हमारे देश की सीमा पर हो रही घटनाएं और देशव्यापी अलर्ट को देखते हुए प्रोडक्शन ने अपनी फिल्म के ट्रेलर को फिलहाल के लिए टाल दिया है. हमारी सहानुभूति हमारे देश के सशस्त्र बलों के बहादुर सेनाओं के साथ है, जो हमारे देश की रक्षा करने के लिए सीमा पर खड़ी है. अपने देश के जिम्मेदार नागरिक होने के रूप में, हम सभी का थी मानना है कि इस मुश्किल घड़ी में समय एकता और संयम के साथ जवाब देना महत्वपूर्ण है.’
10 नए चेहरे फिल्म के आयेंगे नजर
फिल्म ‘सितारे जमीन पर’ में आमिर खान और जेनेलिया डिसूजा लीड रोल में नजर आने वाले है. साथ ही फिल्म में 10 नए कलाकार अरौश दत्ता, गोपी कृष्ण वर्मा, संवित देसाई, वेदांत शर्मा, आयुष भंसाली, आशीष पेंडसे, ऋषि शाहनी, ऋषभ जैन, नमन मिश्रा और सिमरन मंगेशकर को शामिल किया गया है. यह फिल्म साल 2007 की फिल्म ‘तारे जमीन पर’ का सिक्वल है. आमिर खान इस फिल्म में गुलशन नामक व्यक्ति के किरदार में होंगे, जो एक असभ्य और राजनीतिक रूप से गलत इंसान होगा.
ये भी पढ़ें: Bhool Chuk Maaf फिल्म के प्रोड्यूसर पर पीवीआर सिनेमाज ने किया 60 करोड़ रुपए का मुकदमा