EBM News Hindi
Leading News Portal in Hindi

अरविंद अकेला कल्लू के ‘देशी बियाह गीत’ ने फैंस को नाचने पर किया मजबूर


Bhojpuri: भोजपुरी के टॉप एक्टर-सिंगर खेसारी लाल यादव और पवन सिंह के अलावा इंडस्ट्री में और भी ऐसे सिंगर है, जिन्होंने अपने गाने से फैंस को दीवाना बना दिया है. हम बात कर रहे अरविंद अकेला कल्लू की, जो पवन-खेसारी की तरह हर हफ्ते अपने नए गाने रिलीज करते है. गाने के रिलीज होते ही उसके व्यूज लाखों में चले जाते है, साथ ही सोशल मीडिया पर भी धूम मचाते है. इसी बीच अरविंद अकेला कल्लू का नया गाना ‘देशी बियाह गीत’ रिलीज हो गया है. शादी के सीजन के लिए यह गाना बिलकुल परफेक्ट है. गाना सुनते ही बाराती के साथ दूल्हा भी नाचने से खुद को रोक नहीं पाएंगे.

शादी सीजन के लिए है परफेक्ट गाना

अरविन्द अकेला कल्लू ने इस गाने का पोस्टर 6 मई को इंस्टाग्राम पर शेयर किया था और 7 मई को यह गाना रिलीज हो गया है. गाने के रिलीज होते ही इसके व्यूज लाख में चले गए. गाने में अरविंद अपने भाई की शादी में दोस्तों के साथ बारात में जाता है. इसके बाद दुल्हन की बहन जबरदस्त डांस करते नजर आती है. गाने में देवर और साली की केमिस्ट्री देखने को मिलती है, जो बहुत ही शानदार और जबरदस्त है. गाने को सुनने के बाद कोई भी खुद को थिरकने से रोक नहीं पाएगा. इस शादी सीजन के लिए आप अपने प्लेलिस्ट में इस गाने को जरूर ऐड कर लें.

एक दिन में मिले 1.6 लाख व्यूज

7 मई को कल्लू म्यूजिक वर्ल्ड नमक यूट्यूब चैनल पर गाने को रिलीज किया गया है. अभी तक इस गाने को 1.6 लाख व्यूज मिल चुके है. अरविंद अकेला कल्लू और अंतरा सिंह प्रियंका ने इस गाने को अपने आवाज में गाया है. इनदोनों की आवाज और इसका जबरदस्त म्यूजिक इसे और शानदार बना रहा है. गाने के बोल को प्रभु विशुनपुरी ने लिखा है और इसका म्यूजिक रौशन सिंह ने दिया है. अरविन्द अकेला के साथ इस गाने में पल्लवी सिंह, विवेक कुमार साजन, डीके डांसर, पियूष मिश्रा, गोलू सिंह बबुआन, दीपू, अभिजीत और आशीष शामिल है.

ये भी पढ़ें: Bhojpuri: अग्रीमेंट तोड़ने पर खेसारी लाल यादव का मामला पहुंचा कोर्ट, इस महीने तक बंधे रहेंगे सिंगर