Operation Sindoor: पाकिस्तानी आतंकवादियों के पहलगाम अटैक का जवाब देते हुए भारतीय सेना ने इसका करारा जवाब दे दिया है. मंगलवार की रात भारत ने पाकिस्तान और पीओके में 9 आतंकी ठिकानों पर मिसाइल हमले किए. आतंकवादियों को दिए इस जवाब से सभी भारतीय बहुत खुश हुए और सभी अपनी-अपनी प्रतिक्रिया दे रहे है. बॉलीवुड से लेकर भोजपुरी तक सभी अपनी देशभक्ति की भावना दिखाते हुए भारतीय सेना को सलाम कर रहे है. भोजपुरी के एक्टर-सिंगर मनोज तिवारी, रवि किशन और खेसारी लाल यादव ने भी इसपर अपनी प्रतिक्रिया दी है और इस अभियान की प्रशंसा की है.
अच्छा तो सायरन ओकनि के वहाँ बजावेके रहे 🤓… pic.twitter.com/WpsPdsOakH
— Khesari Lal Yadav (खेसारी) (@khesariLY) May 7, 2025
नारी शक्ति पर बोले रवि किशन
मॉक ड्रिल के सायरन की वजह बताते हुए और स्ट्राइक की खबर सुनने के बाद भोजपुरी के खेसारी लाल यादव ने इसपर इशारा किया. खेसारी ने एक्स पर ऑपरेशन सिन्दूर की फोटो के साथ कैप्शन में लिखा, ‘अच्छा तो सायरन ओकनि के वहां बजावेके रहे.’ साथ ही आम्रपाली दुबे ने भी अपनी खुशी दिखाते हुए इंस्टाग्राम पर ऑपरेशन सिन्दूर की तस्वीर शेयर की. इसके अलावा रवि किशन ने भी एक्स पर अफसर सोफिया कुरैशी और व्योमिका सिंह की तस्वीर शेयर कर लिखा, ‘ऑपरेशन सिंदूर की जानकारी नारी शक्ति ने दी. सिंदूर की ताकत भारत की महिला अधिकारियों ने बताई. #OperationSindoor.
ऑपरेशन सिंदूर की जानकारी नारी शक्ति ने दी ।
सिन्दूर कि ताक़त भारत की महिला अधिकारियों ने बताई ।#OperationSindoor 🔱🇮🇳🚩 pic.twitter.com/SDpGMoc9Ug— Ravi Kishan (@ravikishann) May 7, 2025
मनोज तिवारी ने भी दी अपनी प्रतिक्रिया
रवि किशन के बाद भोजपुरी के सबसे बड़े स्टार और बीजेपी सांसद मनोज तिवारी ने भी अपनी खुशी जाहिर की और एक्स पर एक पोस्ट कर लिखा, ‘भारत माता की जय. आतंकिस्तान को सबक सिखाने चला है भारत. ‘ऑपरेशन सिन्दूर’… हर गोली का हिसाब होगा हर बलिदान का बदला मिलेगा. जय हिन्द.’ आपको बता दें, 22 अप्रैल को जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में आतंकवादियों ने हिन्दू-मुस्लमान पूछ कर 26 निर्दोष हिन्दुओं की जान ले ली. इस हमले से पुरे देश में निराशा और गुस्सा भरी हुई थी. जिसके बाद भारत की सेना ने इसका जवाब देते हुए इस ऑपरेशन को अंजाम दिया.
भारत माता की जय
आतंकिस्तान को सबक सिखाने चला है भारत #OperationSindoor
हर गोली का हिसाब होगा, हर बलिदान का बदला मिलेगा।
जय हिंद!#IndianArmy #SurgicalStrike #BharatMataKiJai pic.twitter.com/WppAibKMm0— Manoj Tiwari (@ManojTiwariMP) May 6, 2025
ये भी पढ़ें: Bhojpuri: अरविंद अकेला कल्लू के ‘देशी बियाह गीत’ ने फैंस को नाचने पर किया मजबूर