Bhojpuri: परिवार, रिश्तों और समाज पर नहीं भोजपुरी की सबसे लोकप्रिय फिल्म “भौउजी हमार घर पे बाड़ी” भोजपुरी चैनल पर रिलीज होनी वाली है. यह वर्ल्ड टेलीविजन प्रीमियर 10 मई को शाम 6 बजे दिखाया जायेगा. लेकिन आप किसी कारण से शाम को देखने में असमर्थ होंगे तो चिंता की बात नहीं है क्योंकि दर्शकों के लिए यह 11 मई की सुबह 10 बजे दोबारा प्रसारित किया जायेगा. रिंकू घोष, गौरव झा, संचिता बनर्जी, रक्षा गुप्ता, देव सिंह, राकेश बाबू, श्वेता वर्मा, रिंकू भारती और के.के. गोस्वामी जैसे कलाकार अपने अभिनय और इसकी कहानी से समाज के हर वर्ग को भावनात्मक तरीके से जोड़ेगी.
फिल्म के निर्देशक ने दर्शकों से किया अपील
इस फिल्म को प्रदीप सिंह, विनय सिंह, मोनिका सिंह और प्रतीक सिंह ने बनाया है और साथ ही भोजपुरी के दर्शकों को ये खास तोहफा देते हुए कहा कि इस फिल्म को आप सभी अपने परिवार के साथ जरूर देखिए. सामाजिक संदेश से भरे इस फिल्म के निर्देशक ने कहा कि यह फिल्म सभी वर्ग और उम्र के लोगों को पसंद आएगी. फिल्म के कलाकारों का अभिनय दर्शकों के दिल को छू जाएगी. इसके अलावा दर्शकों से फिल्म देखने के लिए उनसे अपील किया.’ यह फिल्म परिवार के बीच मुश्किलों और उसके भाव को प्रकट करती है, जिसे आप सभी अनुभव कर सकते है.
फिल्म के निर्माण में इन कलाकारों का है योगदान
फिल्म की कहानी और उसके स्क्रिप्ट को अरबिंद तिवारी, संगीतकार ओम झा, गीतकार अरबिंद तिवारी, छायांकन मनोज कुमार सिंह और संकलन धरम सोनी ने लिखा है. फिल्म में डांस स्टेप्स को कानू मुखर्जी, कला निर्देशन में रणधीर एन. दास, वेशभूषा में विद्या-विष्णु ने निर्देशित किया है. इसके अलावा कई कलाकारों ने इस फिल्म को शानदार बनाने में बेहतरीन भूमिका निभाई है, जिनमें सोनिया मिश्रा, पारुल प्रिया, संजू सोलंकी, अंशू तिवारी, विद्या सिंह, सुजीत सार्थक, अशोक गुप्ता, रिंकू यादव, अरबिंद तिवारी, और अभय सिंह शामिल है.
ये भी पढ़ें: Bhool Chuk Maaf: एंटरटेनमेंट होगा डबल! जब राजकुमार राव की फिल्म के साथ जुड़ेंगा ‘परम सुंदरी’ और ‘थामा’ का टीजर