EBM News Hindi
Leading News Portal in Hindi

अग्रीमेंट तोड़ने पर खेसारी लाल यादव का मामला पहुंचा कोर्ट, इस महीने तक बंधे रहेंगे सिंगर



Bhojpuri: खेसारी लाल यादव हमेशा अपने गानों को लेकर सुर्खियां बटोरते रहते है. लेकिन इन दिनों उनकी चर्चा गानों के लिए नहीं हो रही है, बल्कि एक अग्रीमेंट को लेकर हो रही है. सोशल मीडिया और यूट्यूब पर कई यूट्यूबर इस बात को लेकर चर्चा कर रहे है कि खेसारी लाल यादव की ये अग्रीमेंट कब खत्म होगी. दरअसल, खेसारी लाल यादव ने ग्लोबल म्यूजिक जंक्शन के साथ एक अग्रीमेंट साइन कर समझौता किया था, जिसमें उन्हें 30 महीने में 200 गाने बनाने थे. इस अग्रीमेंट के वजह से वह किसी और म्यूजिक कंपनी के साथ काम नहीं कर सकते थे और अगर काम करना चाहते है तो ग्लोबल म्यूजिक जंक्शन से उन्हें NOC लेना पड़ता है. इस अग्रीमेंट के लिए खेसारी को 5 करोड़ रूपए भी दिए गए थे.

इस दिन खत्म हो जायेगा अग्रीमेंट

जानकारी के मुताबिक, 5 करोड़ रूपए मिलने के बाद खेसारी लाल यादव ने इस अग्रीमेंट को तोड़ कर किसी और कंपनी के साथ बिना NOC लिए काम करने लगे, जिसके बाद यह मामला कोर्ट में जा पहुंचा है. दिल्ली हाईकोर्ट ने इस मामले को लेकर खेसारी लाल यादव के खिलाफ फैसला सुनते हुए कहा कि खेसारी को 30 सितम्बर 2025 के पहले किसी भी कंपनी के साथ काम करने की इजाजत नहीं है. ग्लोबल म्यूजिक जंक्शन के अलावा वह किसी के लिए कोई भी गाना नहीं गए सकते. 30 सितम्बर अग्रीमेंट खत्म हो जायेगा.

2021 में खेसारी ने किया था अग्रीमेंट पर साइन

आपको बता दें, जनसत्ता की रिपोर्ट्स के अनुसार, खेसारी लाल यादव ने 5 करोड़ लेकर ग्लोबल म्यूजिक जंक्शन के साथ 27 मई 2021 को इस अग्रीमेंट को साइन किया था. इस समझौते में वह किसी भी अन्य कंपनी के साथ काम नहीं कर सकते थे और न ही कोई गाना बना सकते थे. इसके बावजूद उन्होंने इस कॉन्ट्रैक्ट को तोड़ा है, जिससे कोर्ट में सुनवाई की गई थी. कोर्ट के तरफ से उन्हें सख्त आदेश दिए गए है कि जब तक यह अग्रीमेंट खत्म नहीं होता है, तब तक वह इसके नियमों का पालन करेंगे. 30 सितम्बर को खेसारी इस समझौते से आजाद हो जायेंगे.

ये भी पढ़ें: Bhojpuri: आज ही तारीख नोट कर लें, इन चैनलों पर फिल्म ‘भौउजी हमार घर पे बाड़ी’ का प्रीमियर होगा जारी