EBM News Hindi
Leading News Portal in Hindi

Hera Pheri 3 का टीजर IPL फाइनल से पहले मचाएगा धमाल, सुनील शेट्टी बोले- शूट करने में…


Hera Pheri 3: ‘हेरा फेरी 3’ ऑफिशियल तौर पर अनाउंस होने के बाद से ही चर्चा का विषय बना हुआ है. इस लोकप्रिय कॉमेडी फ्रैंचाइज की तीसरी किस्त को लेकर दर्शकों में गजब की उत्सुकता है. फैंस सुनील शेट्टी, अक्षय कुमार और परेश रावल की वापसी का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. वह जानना चाहते हैं कि सीक्वल में क्या कुछ नया देखने को मिलने वाला है और राजू, श्याम और बाबूराव की क्लासिक तिकड़ी क्या धमाल मचाएगी. अब सुनील शेट्टी ने बताया कि मोस्ट अवेटे मूवी का टीजर कब तक आएगा.

कब आएगा हेरा फेरी 3 का टीजर

सुनील शेट्टी ने अमर उजाला के साथ हाल ही में एक इंटरव्यू में खुलासा किया कि उन्होंने आखिरकार हेरा फेरी 3 की शूटिंग शुरू कर दी है और टीजर पहले ही फिल्माया जा चुका है. केसरी वीर अभिनेता ने कहा कि आईपीएल 2025 के फाइनल से पहले टीजर को धांसू अंदाज में रिलीज किया जाएगा. एक्टर ने कहा, “हमने कॉमेडी फिल्म की अभी शूटिंग शुरू की है और टीजर शूट कर लिया है. मुझे लगता है कि इसे आईपीएल के आसपास रिलीज किए जाने की उम्मीद है.”

राजू, श्याम और बाबूराव की केमिस्ट्री को दर्शकों ने किया पसंद

दर्शकों को फिल्म में राजू, श्याम और बाबूराव की केमिस्ट्री और कॉमिक टाइमिंग बहुत पसंद आई है. इसलिए तो हेरा फेरी फ्रैंचाइज को भारतीय सिनेमा में एक कल्ट क्लासिक बना दिया है. पहली फिल्म, हेरा फेरी साल 2000 में रिलीज हुई थी. इसकी सफलता के बाद अगली कड़ी फिर हेरा फेरी साल 2006 में आई. इसने भी कॉमेडी सीन्स और मजेदार डायलॉग्स से दर्शकों को तुरंत दीवाना बना दिया.

सुनील शेट्टी, अक्षय और परेश संग शूट करके हैं काफी खुश

सुनील शेट्टी ने तिकड़ी पर बात करते हुए कहा, “जब हम तीनों साथ होते हैं, तो यह मस्ती से भरपूर होता है. ईमानदारी से, कहूं तो हमें साथ शूट करने में काफी मजा आता है, लेकिन कलाकार और क्र इस प्रोजेक्ट को बेस्ट बनाने के लिए कड़ी मेहनत कर रहे हैं, जैसा उन्होंने दो दशक से पहले किया था. हेरा फेरी 3 के निर्देशक के रूप में प्रियदर्शन की वापसी ने इस रोमांच को और बढ़ा दिया है. प्रियदर्शन ने स्वीकार किया है कि फ्रैंचाइज का तीसरा भाग बनाना आसान नहीं है, लेकिन दर्शकों को 10 गुना मजा आने वाला है.

यह भी पढ़ें- Jaat की तूफानी कमाई, सनी देओल ने तोड़े कई रिकॉर्ड, लेकिन इन ब्लॉकबस्टर से रह गई पीछे