EBM News Hindi
Leading News Portal in Hindi

Jaat की तूफानी कमाई, सनी देओल ने तोड़े कई रिकॉर्ड, लेकिन इन ब्लॉकबस्टर से रह गई पीछे



Jaat: बॉलीवुड एक्टर सनी देओल और रणदीप हुड्डा स्टारर जाट बॉक्स ऑफिस पर रिलीज के लगभग एक महीने बाद भी शानदार कमाई कर रही है. फिल्म ने भारत में 80 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया है. वहीं वर्ल्डवाइड इसकी कमाई 117 करोड़ के करीब पहुंच चुकी है. गोपीचंद मालिनेनी की मूवी में रणदीप और गदर 2 एक्टर का जबरदस्त फेसऑफ देखने को मिला. दोनों के बीच कई फाइट सीक्वेंस थे. आइये जानते हैं मूवी ने अब तक किन फिल्मों के रिकॉर्ड को तोड़ दिया है और किससे पीछे रह गई है.

जाट ने इन फिल्मों के रिकॉर्ड को तोड़ा

सनी देओल की जाट दुनियाभर में बॉक्स ऑफिस पर तीसरी सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बन गई है. मूवी ने आजाद, इमरजेंसी, देवा, बैडऐस रविकुमार, सनम तेरी कसम री-रिलीज, क्रेजी, द डिप्लोमैट, लवयापा, फतेह और मेरे हसबैंड की बीवी जैसे मूवीज के रिकॉर्ड को तोड़ दिया है. इसके अलावा यह यमला पगला दीवाना और बॉर्डर के लाइफटाइम कलेक्शन को भी पीछे छोड़ चुकी हैं.

इन मूवीज के रिकॉर्ड को नहीं तोड़ पाई जाट

  • गदर 2 – 685.19 करोड़
  • गदर – 133.12 करोड़
  • जाट – 119.22 करोड़

जाट के बारे में

सनी देओल के अलावा, जाट में रणदीप हुड्डा और रेगेना कैसांद्रा भी मुख्य भूमिकाओं में हैं. साथ ही सैयामी खेर, जगपति बाबू, राम्या कृष्णन, विनीत कुमार सिंह, प्रशांत बजाज, जरीना वहाब, पी रविशंकर और बबलू पृथ्वीराज भी हैं. मैथरी मूवी मेकर्स और पीपल मीडिया फैक्ट्री ने इसका निर्माण किया है. जाट एक रहस्यमयी व्यक्ति (सनी) की कहानी है, जो आंध्र प्रदेश के चिराला के एक गांव में पहुंचता है, जो रणतुंगा (रणदीप) और उसकी पत्नी भारती (रेजिना) के उत्पीड़न से जूझ रहा है.

यह भी पढ़ें- Indian Idol विनर पवनदीप राजन ICU में हैं भर्ती, दुखी पिता ने तोड़ी चुप्पी, कहा- ड्राइवर को अचानक झपकी…