Bhool Chuk Maaf: राजकुमार राव और वामिका गब्बी अभिनीत फिल्म ‘भूल चूक माफ’ 9 मई को सिनेमाघरों में दस्तक दे रही है. यह फिल्म एक रोमांटिक कॉमेडी फिल्म है, जिसमें राजकुमार और वामिका की प्रेम कहानी और टाइम लूप को दिखाया गया है. फिल्म के ट्रेलर को दर्शकों से बहुत अच्छा रिस्पॉन्स मिला है, साथ ही सभी इसे देखने के लिए बहुत उत्सुक है. हालांकि, एक रिपोर्ट आ रही है कि सिद्धार्थ मल्होत्रा और जान्हवी कपूर की फिल्म ‘परम सुंदरी’ और आयुष्मान खुराना और रश्मिका मंदाना की फिल्म ‘थामा’ के टीजर को रिलीज नहीं किया जायेगा. इन दोनों फिल्म के टीजर को राजकुमार राव की फिल्म के साथ जोड़ा जायेगा.
भूल चूक माफ के दौरान दिखेगा इन फिल्मों का टीजर
बॉलीवुड हंगामा के एक सूत्र के अनुसार यह बताया गया है कि ‘ट्रेड में चर्चा हो रही है कि ‘भूल चूक माफ फिल्म के साथ परम सुंदरी और थामा के टीजर को जोड़ा जा रहा है. दिनेश विजान की फिल्म भूल चूक माफ के बाद 25 जुलाई को परम सुंदरी रिलीज होने वाली है. परम सुंदरी के मेकर्स ने अब तक सिर्फ पोस्टर ही जारी किया है. लेकिन भूल चूक माफ फिल्म के दौरान इस फिल्म का टीजर दर्शकों को देखने को मिलेगा. इसके अलावा थामा को लेकर यह अनुमान लगाया जा रहा है कि अक्टूबर 2024 के फर्स्ट लुक टीजर को ही दिखाया जायेगा.’ आयुष्मान खुराना की हॉरर कॉमेडी फिल्म ‘थामा’ इस साल दिवाली पर रिलीज की जाएगी.
कैसी कहानी होगी परम सुंदरी और थामा की?
आपको बता दें, सिद्धार्थ मल्होत्रा, जान्हवी कपूर के साथ स्क्रीन शेयर करने के लिए तैयार है. इस रोमांटिक कॉमेडी फिल्म को तुषार जलोटा ने निर्देशित किया है. फिल्म में एक साउथ की लड़की और नॉर्थ के लड़के की प्रेम कहानी दिखाई जाएगी, जो दर्शकों का दिल जीतने का वादा करती है. अगर हम बात करें थामा की, तो यह फिल्म एक खौफनाक जंगल में एक अजीब और पेचीदा प्रेम कहानी होगी. वैम्पायर पर बनाई गई इस फिल्म को आदित्य सरपोतदार ने निर्देशित किया है. फिल्म की शूटिंग भी खत्म हो चुकी है और सभी स्टार्स अपनी इस फिल्म को दर्शकों के सामने लाने के लिए तैयार है.
ये भी पढ़ें: Ramayana: 835 करोड़ी फिल्म में किस किरदार को मिल रही मोटी रकम, जानें एक्टर्स की फीस