EBM News Hindi
Leading News Portal in Hindi

गदर को पछाड़ नहीं पाई जाट, वर्ल्डवाइड फ्लॉप या हिट, कलेक्शन हैरान करने वाली



Jaat Worldwide Box Office Collection: बॉलीवुड एक्टर सनी देओल और रणदीप हुड्डा स्टारर जाट ने बॉक्स ऑफिस पर काफी अच्छा परफॉर्म किया. 10 अप्रैल को सिनेमाघरों में रिलीज हुई एक्शन ड्रामा को दर्शकों से काफी अच्छा रिस्पांस मिला. यही वजह है कि इसे देखने ट्रैक्टर और ट्रकों में भरकर फैंस पहुंचे. जल्द ही मूवी थियेटर्स में एक महीने पूरी कर लेगी. हालांकि जबसे अजय देवगन की रेड 2 रिलीज हुई है, तबसे घरेलू बॉक्स ऑफिस पर इसका सिंहासन डगमगाया गया है और यह स्लो गति में कमाई कर रही है.

जाट ने वर्ल्डवाइड कमाए इतने करोड़

जाट ने सिनेमाघरों में 26 दिन पूरे कर लिए हैं और अपने चौथे सोमवार को इसने सिर्फ 11 लाख की कमाई की. इसे मिलाकर, भारतीय बॉक्स ऑफ़िस पर कुल 89.17 करोड़ की नेट कमाई हुई. टैक्स सहित, ग्रास घरेलू कलेक्शन 105.22 करोड़ है. विदेशी बाजार में, फिल्म ने पहले ही 14 करोड़ की कमाई करके अपना रन समाप्त कर लिया है. भारतीय और विदेशी ओवरसीज को मिलाकर, दुनिया भर में बॉक्स ऑफिस पर जाट की कुल कमाई 119.22 करोड़ है.

दुनिया भर में सनी देओल की जाट कलेक्शन

  • भारत में नेट कमाई – 89.17 करोड़
  • भारत में ग्रॉस कमाई – 105.22 करोड़
  • ओवसीज ग्रॉस – 14 करोड़
  • दुनिया भर में कुल कमाई – 119.22 करोड़

जाट सनी देओल की अब तक की तीसरी सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म

119.22 करोड़ के साथ, जाट सनी देओल की दुनिया भर में बॉक्स ऑफ़िस पर तीसरी सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म है. मूवी अब और ज्यादा थियेटर्स में नहीं टिक पाएगी और 120 करोड़ तक का लाइफटाइम कलेक्शन दर्ज कर सकती है. इसलिए, यह गदर की 133.12 करोड़ की कमाई को पार करने में विफल रहेगी.

दुनिया भरमें बॉक्स ऑफिस पर सनी देओल की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म

  • गदर 2 – 685.19 करोड़
  • गदर – 133.12 करोड़
  • जाट – 119.22 करोड़
  • यमला पगला दीवाना – 88.72 करोड़
  • बॉर्डर – 65.57 करोड़