EBM News Hindi
Leading News Portal in Hindi

शाहरुख खान का सिम्पल लुक फैंस को नहीं आया पसंद, डिजाइनर सब्यसाची पर भड़के यूजर्स



Met Gala 2025: शाहरुख खान इन दिनों न्यूयॉर्क में हुए मेट गाला 2025 को लेकर सुर्खियों में है. मेट गाला में उन्होंने अपने ऑल ब्लैक ऑउटफिट से इवेंट में चार चांद लगा दिए. हालांकि कुछ फैंस को उनका ये लुक पसंद नहीं आया. फैंस के मुताबिक, यह ऑउटफिट बहुत ही साधारण है. सबसे मशहूर डिजाइनर सब्यसाची मुखर्जी ने उनका ये ऑउटफिट बनाया था, लेकिन सोशल मीडिया पर यूजर्स सब्यसाची के इस डिजाइन से खुश नहीं हुए. साथ ही कई फैंस का कहना है कि शाहरुख ने इस ऑउटफिट को पहना है इसीलिए यह उस ब्लू कारपेट पर अच्छी लगी, वरना इसमें कोई खास बात नहीं है.

शाहरुख के औरा ने ऑउटफिट को बनाया खास

अनोखे थीम और शानदार फैशन के लिए मेट गाला जाना जाता है. शाहरुख खान ने पहली बार मेट गाला में शिरकत की, लेकिन उनके सिंपल ऑउटफिट को देख फैंस निराश हो गए. फैंस को उनके इस सिंपल लुक की उम्मीद नहीं थी. जब फैंस को पता चला कि इस ऑउटफिट को फेमस डिजाइनर सब्यसाची मुखर्जी ने बनाया है, तो उन्होंने कहा कि शाहरुख की मौजूदगी और उनके औरा की वजह से यह ऑउटफिट अच्छी लगी, लेकिन यह ऑउटफिट और उनके ज्वलेरी दोनों ही सिंपल है और अच्छी भी नहीं लग रही.

‘K लेटर वाला चेन माफिया जैसा है…’

आपको बता दें, शाहरुख खान के ऑउटफिट और ज्वेलरी में सबसे ज्यादा चर्चा उनके ‘K’ लेटर वाले चेन की हो रही है, जिसे कुछ यूजर्स ने ‘माफिया स्टाइल’ कहा. एक यूजर ने अपनी निराशा व्यक्त करते हुए कहा, ‘मेट गाला एक एलिगेंस का मंच है और मैं शाहरुख खान का बेसब्री से इंतजार कर रही थी. लेकिन उनकी शानदार पर्सनैलिटी को छोड़, सब कुछ बहुत ही फीका था. खासकर उनका चेन माफिया जैसा वाइब दे रहा है. शाहरुख खान को रोमांस और राजशाही के लिए पहचाना जाता है और वो बॉलीवुड के बादशाह है. उनके ऑउटफिट में ये होनी चाहिए थी.’

ये भी पढ़ें: Met Gala 2025: कियारा आडवाणी के लुक को ऐश्वर्या राय से किया कंपेयर, ड्रेस और हेयरस्टाइल भी है एक जैसे