Raid 2 vs Jaat: सनी देओल की फिल्म जाट ने ने रिलीज के वक्त सोशल मीडिया पर काफी बज क्रिएिट किया था. फिल्म को लेकर दर्शक काफी उत्साहित दिखे थे. जब बड़े पर्दे पर सनी दो साल बाद लौटे तो जोरदार तालियां से उनके चाहने वालों ने उनका स्वागत किया. फिल्म ने सिकंदर का बैंड बजा दिया और सलमान खान की मूवी से अच्छा प्रदर्शन बॉक्स ऑफिस पर किया. मूवी को 25 दिन हो गए है और अब इसकी हालत भी पस्त हो गई है. इस बीच रेड 2 के तीसरे दिन के कलेक्शन की चर्चा हो रही है. वजह आपको बताते हैं.
रेड 2 ने जाट तो इस मामले में दिया मात
दरअसल, सनी देओल की जाट ने इस साल कई फिल्मों को कमाई के मामले में पीछे छोड़ दिया. बॉक्स ऑफिस पर फिल्म ने 80 करोड़ रुपये से ज्यादा का कलेक्शन किया है. मूवी ने तीन में 10 करोड़ का बिजनेस किया था, जबकि अजय दवगन, रितेश देशमुख और वाणी कपूर स्टारर फिल्म ने तीसरे दिन 18 करोड़ का कलेक्शन किया था, जो जाट से कई ज्यादा है. इस कमाई के साथ ‘रेड 2’ ने सनी देओल की फिल्म ‘जाट’ को पीछे छोड़ते हुए बॉक्स ऑफिस पर बड़ी बढ़त बना ली है. रेड 2 की कमाई की स्पीड जैसी है, उससे लग रहा है कि कुछ दिन में जाट के कलेक्शन को पार कर लेगी.
रेड 2 ने इन फिल्मों को छोड़ा पीछे
अजय देवगन की रेड 2 ने सिर्फ जाट के तीसरे दिन के कलेक्शन को पार नहीं किया, बल्कि आजाद, देवा, इमरजेंसी, फतेह के थर्ड डे के कलेक्शन को मात दे दी. आपको पूरी लिस्ट बताते हैं-
इन फिल्मों के तीसरे दिन के कलेक्शन को रेड 2 ने छोड़ा पीछे
- रेड 2- 18.55 करोड़
- जाट- 10 करोड़
- केसरी 2- 12 करोड़
- देवा- 7.25 करोड़
- इमरजेंसी- 4.25 करोड़
- आजाद- 1.75 करोड़
- फतेह – 2.25 करोड़
यहां पढ़ें- ‘ये इंडस्ट्री शुरू से चोर है, सबकुछ कॉपी करते…’ नवाजुद्दीन सिद्दीकी का बड़ा बयान, कहा- कल्ट फिल्मों में भी…