इंडियन आइडल सीजन 12 के विनर पवनदीप राजन की कार का एक्सीडेंट सोमवार को हो गया. इस हादसे में पवनदीप को गंभीर चोटें आई और उनका इलाज अभी अस्पताल में चल रहा है. यह दुर्घटना 5 मई को उस वक्त हुई जब पवनदीप उत्तराखंड से दिल्ली की ओर जा रहे थे. गजरौला के पास ड्राइवर राहुल सिंह को झपकी आ गई और उनकी गाड़ी सामने से आ रहे कैंटर से टकरा गई. डॉक्टर्स की मानें तो सिंगर की की हालत स्थिर बनी हुई है. इस बीच पवनदीप की बहन ज्योतिदीप राजन ने फैंस से खास अपील की है.
पवनदीप राजन की बहन ने फैंस से कहा- गुजारिश है कि…
पवनदीप राजन का जब एक्सीडेंट हुआ तब इस घटना के कई वीडियोज सोशल मीडिया पर वायरल हुए. वीडियो में वह हॉस्टिपल में दिखे और उनका डॉक्टर इलाज कर रहे थे. उनके परिवार वाले इन वीडियोज से खासा अपसेट दिखे. पवनदीप की बहन ज्योतिदीप ने अपने इंस्टाग्राम स्टोरी पर लोगों से ये वीडियोज शेयर ना करने के लिए कहा. उन्होंने अपनी स्टोरी में लिखा, हमें दुख के साथ यह सूचित करना पड़ रहा है कि आज सुबह पवन का एक गंभीर एक्सीडेंट हो गया है और उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है. हम आप सभी से विनम्र निवेदन करते हैं कि उनकी ऐसी हालत की कोई भी फोटो या वीडियो शेयर न करें, इससे उनके परिवार और दोस्तों को बहुत दुख होता है. सभी फैंस से गुजारिश है कि पवन के जल्द ठीक होने की दुआ करें.”
पवनदीप राजन हैं इंडियन आइडल 12 के विनर
इंडियन आइडल 12 में पवनदीप राजन ने अपनी गायिकी से दर्शकों और फैंस को काफी इम्प्रेस कर दिया था. उन्होंने टॉप 5 में अरुणिता कांजीलाल, मोहम्मद दानिश, सायली कांबले, निहाल तौरो और शनमुख प्रिया को पीछे छोड़ते हुए ट्राफी अपने नाम कर लिया था. उन्हें इनाम में 25 लाख रुपये, ट्राफी और एक कार मिली थी.
यहां पढ़ें- ‘ये इंडस्ट्री शुरू से चोर है, सबकुछ कॉपी करते…’ नवाजुद्दीन सिद्दीकी का बड़ा बयान, कहा- कल्ट फिल्मों में भी…