Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin: सीरियल गुम है किसी के प्यार में के पिछले सीजन में नील भट्ट, ऐश्वर्या शर्मा और आयशा सिंह नजर आए थे. हालांकि लीप के बाद तीनों का ट्रैक खत्म कर दिया गया था. शो के सेट पर ही नील और ऐश्वर्या की मुलाकात हुई थी. दोनों में दोस्ती हुई और ये दोस्ती प्यार में बदल गई. कपल ने साल 2021 में शादी कर लिया था. अक्सर दोनों साथ में नजर आते हैं, लेकिन कुछ समय से सोशल मीडिया पर ऐसी चर्चा चल रही है कि उनकी शादी में कुछ खटास आ गई है. अब इसपर एक्ट्रेस ने अपनी प्रतिक्रिया दी है.
ऐश्वर्या शर्मा ने नील भट्ट के साथ शादी में परेशानी की अफवाहों पर किया रिएक्ट
नील भट्ट और ऐश्वर्या शर्मा के रिश्ते में अनबन की खबर जानकर उनके चाहने वाले काफी परेशान हो गए. अब एक्ट्रेस ने ईटाइम्स से बातचीत में ऐसी अफवाहों पर रिएक्ट करते हुए कहा, हम अपनी शादीशुदा जिंदगी में काफी खुश है. सिर्फ इसलिए कि हम हर समय साथ में फोटो पोस्ट नहीं करते या साथ नजर नहीं आते, इसका मतलब यह नहीं है कि हमारे बीच कोई परेशानी है. हम चाहते हैं कि काम की जगह पर हमें एक-दूसरे से जोड़ा ना जाए. हम दोनों अपने-अपने रास्तों पर चलने वाले कलाकार हैं, लेकिन एक-दूसरे का हमेशा साथ देते हैं.”
ऐश्वर्या शर्मा बोलीं- हर शादीशुदा जोड़े की…
ऐश्वर्या शर्मा ने कहा, ”हां, हर शादीशुदा जोड़े की तरह हमारे बीच भी कभी-कभी बहस हो जाती है. हमारी शादी को लेकर अफवाहें तब शुरू हुईं जब मैंने मालाड में एक जगह किराए पर ली है ताकि मैं अपने शूट और काम की मीटिंग्स वहीं कर सकूं.परिवार के साथ रहकर यह सब संभालना थोड़ा मुश्किल हो जाता है, इसलिए यह कदम उठाया.” इन दिनों नील सीरियल मेघा बरसेंगे में नजर आ रहे हैं. शो कलर्स पर आता है और इसमें नील के अपोजिट नेहा राणा दिखती है.
यहां पढ़ें- ‘ये इंडस्ट्री शुरू से चोर है, सबकुछ कॉपी करते…’ नवाजुद्दीन सिद्दीकी का बड़ा बयान, कहा- कल्ट फिल्मों में भी…