upcoming web series :मई की तपती गर्मी में जहां मौसम का पारा चढ़ा हुआ है, वहीं एंटरटेनमेंट की दुनिया में भी तापमान बढ़ा हुआ है. आइये जानें, इस महीने रिलीज होने वाली कुछ खास वेब सीरीज के बारे में.
रोमांटिक कॉमेडी ड्रामा सीरीज ‘द रॉयल्स’
नेटफ्लिक्स पर 9 मई को ‘द रॉयल्स’दस्तक देने जा रही है. इस शो की कहानी मोरपुर के राजसी परिवार की है, जिनकी शान ओ शौकत पर बन आयी है, जिसे बचाने के लिए वहां के राजकुमार (ईशान खट्टर) और एक बड़ी कंपनी की महत्वाकांक्षी सीईओ (भूमि पेडनेकर) मिलकर कुछ नया रचते हैं, जो मोरपुर के राजशी घराने की आन बान शान ही नहीं बल्कि उनकी निजी जिंदगी में कई दिलचस्प मोड़ और उतार-चढ़ाव ले आते हैं. प्रियंका घोष व नूपुर अस्थाना के निर्देशन में बनी ‘द रॉयल्स’की कहानी नेहा वीना शर्मा ने लिखी है. इस सीरीज से अभिनेत्री भूमि पेडनेकर की वेब सीरीज में शुरुआत हुई है. इस सीरीज से वेटेरन एक्ट्रेस जीनत अमान ने भी वेब सीरीज में अपनी शुरुआत की है. इनके अलावा साक्षी तंवर, नोरा फतेही, डिनो मोरिया, मिलिंद सोमन, चंकी पांडे, विहान समत, काव्या त्रेहान, सुमुखी सुरेश, उदित अरोड़ा, लिसा मिश्रा और ल्यूक केनी जैसे शानदार कलाकार भी शामिल हैं.
गांव के स्वास्थ्य केंद्र पर आधारित ड्रामा सीरीज ‘ग्राम चिकित्सालय’
टीवीएफ ने हाल ही में ‘ग्राम चिकित्सालय’सीरीज की घोषणा की है. 9 मई से प्राइम वीडियो पर स्ट्रीम होने जा रही यह सीरीज दीपक कुमार मिश्रा द्वारा रचित है, जबकि इसकी कहानी वैभव सुमन व श्रेया श्रीवास्तव ने लिखी है. सीरीज का निर्देशन राहुल पांडे ने किया है. पांच एपिसोड वाली यह सीरीज एक महत्वाकांक्षी शहरी डॉक्टर डॉ प्रभात (अमोल पराशर) की यात्रा पर आधारित है, जो एक दूरदराज के गांव में लगभग बंद पड़े सार्वजनिक स्वास्थ्य केंद्र को फिर से शुरू करने के लिए उसे सरकारी तंत्र की अड़चनों, स्थानीय लोगों की शंकाओं और छोटे कस्बे की अनोखी परेशानियों से जूझना पड़ता है. ग्राम चिकित्सालय में अमोल पाराशर और विनय पाठक मुख्य भूमिकाओं में नजर आयेंगे. उनके साथ आकांक्षा रंजन कपूर, आनंदेश्वर द्विवेदी, आकाश मखीजा और गरिमा विक्रांत सिंह जैसे शानदार कलाकार भी अहम किरदार निभाते हुए नजर आयेंगे.
म्यूजिकल ड्रामा ‘है जुनून’
जियो हॉटस्टार पर 16 मई को ‘है जुनून’सीरीज दस्तक देने जा रही है. यह एक म्यूजिकल ड्रामा है. इस सीरीज की कहानी न सिर्फ संगीत और सुरों की दुनिया की झलक दिखाती है, बल्कि उस दुनिया से जुडी संघर्ष, प्रतिस्पर्धा को भी सामने लाती है, जिससे आज की युवा पीढ़ी गुजरती है. इस सीरीज में नील नितिन मुकेश और जैकलीन फर्नांडीज अहम भूमिका में हैं. इन दोनों के ग्रुप्स के बीच में ही यहां मुक़ाबले को दिखाया गया है, इन दोनों मेंटर्स की संगीत को लेकर अपनी- अपनी आइडियोलॉजी है. किसकी आइडियोलॉजी उनकी टीम को विनर बनाएगी। इसका जवाब सीरीज देगी.सीरीज का निर्देशन अभिषेक शर्मा ने किया है. सीरीज की सुमेध मुद्गलकर, सिद्धार्थ निगम, युक्ति थरेजा, प्रियांक शर्मा, कुणाल अमर, मोहन पांडे और एलिशा मेयर समेत कई युवा कलाकार भी नजर आयेंगे.
‘क्रिमिनल जस्टिस 4’की वापसी
लोकप्रिय वेब सीरीज ‘क्रिमिनल जस्टिस’ के चौथे सीजन की वापसी की घोषणा हो गयी है. यह वेब सीरीज 22 मई को जिओ हॉटस्टार पर दस्तक देगी. क्रिमिनल जस्टिस के चौथे सीजन के हालिया रिलीज टीजर में सुरवीन चावला एडवोकेट माधव मिश्रा ( पंकज त्रिपाठी) के दरवाजे पर क़ानूनी मदद पाने के लिए दस्तक देने से शुरुआत होती है. इसके बाद के टीजर में पुलिस की गिरफ्तारी, घरेलू दुर्व्यवहार के संकेतों के साथ सीरीज कहानी को रोमांचक बनाती है. माधव मिश्रा इस बार किस तरह से सही अपराधी तक पहुंचता है. यही आगे की कहानी होगी, रोहन सिप्पी द्वारा निर्देशित इस शो का निर्माण बीबीसी स्टूडियो के सहयोग से अप्लॉज एंटरटेनमेंट द्वारा किया गया है. इस सीजन में मोहम्मद जीशान अय्यूब, सुरवीन चावला, मीता वशिष्ठ, आशा नेगी, श्वेता बसु प्रसाद, खुशबू अत्रे और बरखा सिंह भी नजर आएंगी.
इजराइल की सीरीज से प्रेरित है कनखजूरा
सोनी लिव ने अपने आगामी थ्रिलर सीरीज कनखजूरा का टीजर रिलीज किया है – यह गोवा की रहस्यमयी शांतियों में बसी एक खौफनाक कहानी है, जहाँ सन्नाटा भी धोखा देता है और जो सतह पर दिखता है, असलियत उससे कहीं ज़्यादा घातक होती है.’कनखजूरा’ इजरायल की समीक्षकों द्वारा सराही गई सीरीज मैगपी का हिंदी रूपांतरण है. चंदन अरोड़ा द्वारा निर्देशित और अजय राय द्वारा निर्मित इस सीरीज में शानदार कलाकारों की टीम है, जिसमें मोहित रैना, रोशन मैथ्यू, सारा जेन डियास, महेश शेट्टी, निनाद कामत, त्रिनेत्र हलदर, हीबा शाह और उषा नाडकर्णी जैसे नाम शामिल हैं.कनखजूरा की स्ट्रीमिंग 30 मई से सोनी लिव पर होगी.